Breaking News

भाजपा में क्यों उठ रही तीनों कृषि कानूनों की वापसी की मांग, कंगना के माफी मांगने के बाद एक और भाजपा विधायक का बयान चर्चा में, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (26 सितंबर 2024)

गाजियाबाद। हरियाणा चुनाव से पहले भाजपा सासंद कंगना रनौत के बाद अब लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने केंद्र से तीनों कृषि कानूनों की वापसी की मांग कर भाजपा हाईकमान के लिए असहज स्थिति पैदा कर दी है। हालांकि कंगना रनौत के बयान को उनकी निजी राय बताते हुए भाजपा ने इससे पल्ला झाड़ लिया है लेकिन अब कंगना रनौत के बयान के समर्थन में आकर लोनी विधायक ने एक बार फिर कृषि कानून को लेकर मुद्दा गरमा दिया है।

गाजियाबाद के लोनी से विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा है कि देश में तीनों कृषि बिल लागू होने चाहिए। हालांकि, कंगना रनौत ने अपने बयान पर सफाई दी है। उन्होंने इस बयान से किसी की भावनाओं के आहत होने पर माफी मांगी है। साथ ही, इसे व्यक्तिगत बयान करार दिया है। वहीं, कांग्रेस ने इस बयान पर बीजेपी से सांसद पर कार्रवाई की मांग कर दी है।

लेकिन अब विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपने बयान में अटल सरकार से लेकर मोदी सरकार तक के कार्यकाल का जिक्र किया। विधायक ने कहा कि देश में अगर किसानों के लिए किसी सरकार ने काम किया तो वह सबसे पहले अटल बिहारी वाजपेई की सरकार थी। अटल सरकार में कृषि मंत्री राजनाथ सिंह ने किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ देकर कृषक समाज की स्थिति को मजबूत किय। इसके बाद किसानों को सम्मान निधि के तहत खाद और बीज के लिए सालाना 6000 रुपये की मदद किसानों को किसी ने की तो वह नरेंद्र मोदी सरकार है।

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि भारत को विश्वगुरु बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार लगे हुए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए किसानों की स्थिति में सुधार की कोशिश की गई।लोनी विधायक ने कहा कि तीन कृषि बिल देश के किसानों की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए लाए गए थे। किसान जीडीपी में एक बड़ा हिस्सा रखते हैं। मोदी सरकार की कोशिश है कि किसान भी आर्थिक तौर पर मजबूत हों। उन्हें उनकी फसल की पूरी कीमत मिले। मोदी सरकार की ओर लाई गई तीनों कृषि बिल में आढ़तियों का मकरजाल को तोड़ने की कोशिश की गई। किसान अपनी फसल को कहीं बाहर ले जाकर नहीं भेज सकते हैं। पुलिस कई बार परेशान करती है।

Check Also

सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-