Breaking News

दो लाख रुपये में फर्जी आईपीएस बने 18 वर्षीय युवक को पुलिस ने दबोचा, जो बताया वो जानकर हैरान रह गये पुलिस अधिकारी, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (20 सितंबर 2024)

जमुई। यहाँ सिकंदरा थाना पुलिस ने 18 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है वह फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर बाइक पर घूम रहा था।  आश्चर्यजनक बात यह है कि पुलिस अधिकारी बनने के लिए युवक ने एक शख्स को दो लाख रुपए दिए थे और उसके बदले वर्दी और नकली पिस्टल लेकर ट्रेनी आईपीएस अधिकारी बन गया था।

जानकारी के मुताबिक सिकंदरा थाना की पुलिस ने जिला परिषद आवास के पास आज सुबह एक फर्जी आईपीएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है। वह खैरा निवासी मनोज कुमार को दो लाख रुपए देकर युवक फर्जी ट्रेनी आईपीएस अधिकारी बन गया था। दो लाख रुपए देने के बाद मनोज ने युवक को पिस्टल और आईपीएस अधिकारी की वर्दी दे दिया था।

आज सुबह जब सिकंदरा थाना की पुलिस सिकंदरा चौक के पास गश्त पर थी, तभी बाइक पर घूम रहे एक युवा आईपीएस अधिकारी पर पुलिस की नजर पड़ी। पुलिस ने जब उसे रोककर पूछताछ की तो सारी सच्चाई सामने आ गई। युवक की पहचान लखीसराय के हलसी थाना अंतर्गत गोवर्धन बीघा धीरा गांव निवासी भागलु मांझी के 18 वर्षीय बेटे मिथिलेश मांझी के रुप में हुई है।

पूछताछ में फर्जी आईपीएस अधिकारी मिथलेश मांझी ने बताया कि आईपीएस बनने के लिए उसने खैरा निवासी मनोज सिंह को दो लाख रुपए दिए थे। 4 सितंबर को उसीने आईपीएस की वर्दी जूता और पिस्टल सहित अन्य सामान भी दिया था। पूरे मामले पर सिकंदरा थाना अध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि फर्जी आईपीएस बनकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से नकली पिस्तौल जब्त हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Check Also

बड़ी खबर: जगद्गुरू स्वामी रामभद्राचार्य की तबीयत बिगड़ी, एयरलिफ्ट कर पहुंचाया अस्पताल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (20 नवंबर 2024) इलाहाबाद। जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-