Breaking News

जसपुर :पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्मित पौने दो करोड़ की लागत की टंकी के टपकने का रहस्य, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (09 सितंबर 2024)

जसपुर। ग्राम करनपुर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल टंकी का निर्माण किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है यह योजना। जिसके तहत हर घर नल हर घर जल का संकल्प लिया गया है।

जसप ब्लाक के अंतर्गत ग्राम करनपुर में पौने दो करोड़ की लागत से पानी की टंकी का निर्माण किया गया है। इस टंकी का निर्माण पहले तो निर्धारित तिथि से एक साल बाद भी निर्माणदायी संस्था इसका निर्माण पूरा नहीं कर पाई और जब पूरा हुआ तो यह टपकने लगी। स्थानीय निवासी इससे चिंतित हैं। ऐसे ही अगर टंकी टपकती रही तो एक दिन यह ढह सकती है।

ग्राम पंचायत सदस्य ओंकारदीप सिंह ने बताया कि निर्माण के दौरान अनेक बार उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए और इसकी शिकायत भी की लेकिन इसके बावजूद सुधार नहीं किया गया जिसके परिणामस्वरूप आज ये टंकी टपकने लगी है। फिलहाल तीन चार माह पूर्व पानी की आपूर्ति भी शुरू कर दी गई है।

ओंकार दीप सिंह ने बताया कि जब उन्होंने शिकायत की तो उनसे कहा गया कि ये गारंटी अवधि में है अगर खराब हो गई तो ठीक कर दी जायेगी। फिलहाल ग्रामीण इस बात से डरे हुए हैं कि कभी भी यह पानी की टंकी ढह सकती है।

Check Also

सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-