@शब्द दूत ब्यूरो (08 सितंबर 2024)
काशीपुर । महिला शक्ति का उत्तराखंड आंदोलन में महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है। आज हालांकि उत्तराखंड में महिलाओं को केवल भाषणों में ही देवी या मातृ शक्ति के रूप में संबोधन दिया जाता है।
युवा क्रांतिकारी व सामाजिक आंदोलनों से जुड़ी कुसुमलता बौड़ाई किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। तमाम जन मुद्दों से जुडे आंदोलनों में उनकी सक्रिय भागीदारी किसी से छिपी नहीं है। काशीपुर निवासी कुसुमलता बौड़ाई अब नगर निगम के मेयर पद पर निर्दलीय दावेदारी कर रही हैं। कुसुमलता बौड़ाई से शब्द दूत ने आज एक बेबाक बातचीत की। इस दौरान उन्होंने तमाम मुद्दों पर अपन बेबाक राय रखी। भू कानून, मूल निवास जैसे जन आंदोलनों के साथ साथ महिला के प्रति बढ़ रहे अपराधों पर भी उन्होंने बिंदास बातचीत की।
कुसुमलता बौड़ाई सर्व समाज को साथ लेकर आगे बढ़ने के अपने संकल्प को दोहराती हैं। कुसुमलता बौड़ाई के पिता सेना से रिटायर्ड सैनिक की पुत्री हैं। वह अनुशासन और एकता को सर्वोपरि मानती हैं। उनसे हुई बातचीत का पूरा वीडियो देखें।