Breaking News

बार काउंसिल आफ इंडिया ने लगाई वकीलों को फटकार, पुलिस उतरी सड़कों पर

वेद भदोला

नई दिल्ली। आपने अब तक प्रदर्शन कर रहे लोगों को काबू में करते हुए पुलिस वालों को देखा होगा। पुलिस ही अगर प्रदर्शन करने लगे तो उसे कौन काबू करेगा? दिल्ली में ऐसा ही हुआ आज।

वकीलों  से नाराज हजारों पुलिसवाले सड़क पर उतर आये। यहां तक कि कमिश्नर ने समझाया तो पुलिसवालों ने जमकर नारे लगाए। द्वारका कोर्ट के अंदर बनी पुलिस चौकी से छोड़कर भागे पुलिस वाले, ताला तक नहीं लगाया।।

दिल्ली में पुलिस बनाम वकील मामले में अब बार काउंसिल ऑफ इंडिया सक्रिय हो गया है। बार काउंसिल ने दिल्ली की अलग-अलग बार एसोसिएशन को चिट्ठी लिख कर वकीलों को फटकार लगाई है। बार काउंसिल ने कहा कि जब हाई कोर्ट ने रविवार को विशेष सुनवाई की, जांच आयोग बनाया तब रिपोर्ट का इंतज़ार करना चाहिए। जांच लंबित रहते कोई कार्रवाई दिल्ली पुलिस के अधिकार में नहीं। इसलिए पुलिसवालों की गिरफ्तारी की मांग पर हड़ताल का कोई तुक नहीं। बार काउंसिल ने कहा कि हड़ताल को लेकर जल्द फैसला लें और शाम 5 बजे तक जानकारी दें। इधर-उधर मारपीट कर रहे वकीलों की पहचान कर हमें सूचना दें। इतना ही नहीं बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने कहा कि इन हरकतों से वकालत का पेशा बदनाम हो रहा है। इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते। बार के नेता सिर्फ अपने वोटों पर ध्यान न दें।

दिल्ली पुलिस ने वकीलों और पुलिस के झड़प के मुद्दे पर दिल्ली पुलिस ने अपनी प्राथमिक रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी। रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है कि सिलसिलेवार तरीके से किस तरह पूरी घटना हुई थी। यह बताया गया है कि पहली बार कानून और व्यवस्था कब बिगड़ी उसके बाद पुलिस ने क्या कार्रवाई की और अब तक कितने वकीलों और पुलिस वालों के खिलाफ एक्शन हुआ है।एक तरफ जहां वकील हड़ताल पर हैं तो वहीं पुलिस वालों ने अपनी सुरक्षा की दुहाई देकर दुहाई देकर पुलिस मुख्यालय का घेराव किया।

प्रदर्शन कर रहे पुलिस वालों को पुलिस कमिश्नर समझाने आए लेकिन पुलिस वाले समझने को तैयार नहीं है। पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने कहा, ”पिछले कुछ दिनों में दिल्ली पुलिस के लिए परीक्षा की घड़ी है। दिल्ली पुलिस के लिए चुनौतियां नई नहीं हैं। हम तरह तरह की परिस्थिति को हैंडल करते आए हैं। पिछले कुछ दिनों में ऐसी घटनाएं हुईं लेकिन हमने इसे अच्छे कंट्रोल किया, फिलहाल स्थिति सुधर रही है। हमें जो कानून संभालने की जिम्मेदारी दी गई है, उसे ध्यान में रखना चाहिए। पुलिस कमिश्नर ने अपील करते हुए कहा कि आप लोगों को अपने काम पर लौटना चाहिए। बता दें कि जितनी देर पुलिस कमिश्नर बोल रहे थे उतनी पुलिस वाले लगातार नारेबाजी करते रहे। पुलिस वाले लगातार दिल्ली पुलिस के मुखिया से मिलने की मांग कर रहे थे।

कई आला अधिकारियों ने इन्हें समझाने बुझाने की कोशिश की लेकिन ये अड़े रहे। इसके बाद अब खबर है कि खुद दिल्ली पुलिस के कमिश्नर अमूल्य पटनायक इन आंदोलनकारी पुलिसकर्मियों से मिलने आ रहे हैं। इस बीच खबर है कि द्वारका कोर्ट में बनी पुलिस चौकी के पुलिस वाले सुरक्षा की दुहाई देते हुए चौकी छोड़कर चले गए हैं। 

उधर वकील भी पुलिस के विरुद्ध हड़ताल पर हैं और देशभर से वकील संगठनों का समर्थन उन्हें मिल रहा है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आखिर संसद का मौसम गड़बड़ क्यों ?वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल बता रहे पूरा हाल

🔊 Listen to this संसद के बजट सत्र का मौसम खराब हो रहा है। खासतौर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-