@शब्द दूत ब्यूरो (06 सितंबर 2024)
नौएडा। आपने आज तक फिल्मों में ही अपराधी को पकड़ने के लिए लाइव मुठभेड़ देखी होगी। लेकिन अब भारतीय आम पुलिस भी किसी फिल्म के पात्रों की तरह अपराधियों को पकड़ने की राह पर चल पड़ी है। नौएडा से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है।
दरअसल एक बदमाश पुलिस को गच्चा देकर भाग निकला था, उसका साथी पहले ही पकड़ लिया गया था। फिर क्या था पुलिस निकल पड़ी कैमरा लेकर और फिल्मी अंदाज में लोहे के नुकीले एंगल को पार कर उस घर में पहुंच गई जहां चेन स्नैचर छिपा था और पुलिस पर फायरिंग कर रहा था। लेकिन जान की बाजी लगाकर फायरिंग के बीच पुलिस के जवान घर के भीतर घुस गयी और चेन स्नैचर को दबोच लिया।
सर्च ऑपरेशन के बीच इस एनकाउंटर की वीडियो वायरल हो रही है। इस दौरान एक पुलिस कर्मी इस घटना का वीडियो बना रहा था। बना रहा शख्स भी पुलिसकर्मी है। घर के अंदर हुए इस ऑपरेशन के लिए पुलिस महकमे के अफसर भी दीवार फांदते दिख रहे है। बदमाश सुमित व प्रदीप निवासी बिहार को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। उसने एम एल सी के रिश्तेदार से भी लूट की थी।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

