@शब्द दूत ब्यूरो (06 सितंबर 2024)
भिवानी। टिकट कटने का इतना दुख हुआ पूर्व विधायक को कि वह अपना दुखड़ा सुनाते हुए फफक फफक कर रो पड़े।
हरियाणा के भिवानी जिला के चार हलकों में सबसे हॉट सीट तोशाम से पिछले चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे शशि रंजन परमार का इस बार टिकट काटकर किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को देने पर आज पूर्व विधायक शशि रंजन परमार के आंसू छलक पड़े और वह सुबक-सुबक कर रोए। शशि रंजन ने अब 6 सितंबर शुक्रवार को अपने भिवानी निवास पर कार्यकर्ता मीटिंग बुलाई है। जिसमें वह अब श्रुति चौधरी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर सकते हैं।
शशि रंजन के पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने से यहाँ भाजपा को सीट जीतने में काफी दिक्कत हो सकती है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

