Breaking News

स्व कनक बिहारी दास महाराज के खाते से 90 लाख रुपये धोखाधड़ी से निकालने वाली फरार साध्वी रीना रघुवंशी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया, जानिए क्या है पूरा मामला

मामले में दो अन्य भी हैं आरोपी

@शब्द दूत ब्यूरो (03 सितंबर 2024)

छिंदवाड़ा। स्व कनक बिहारी दास महाराज के खाते से जालसाजी कर एक साध्वी ने 90 लाख रुपये निकाल लिए। कनक बिहारी दास महाराज ने राम मंदिर के लिए एक करोड़ रुपये का दान किया था। उनके निधन के बाद साध्वी रीना रघुवंशी ने जालसाजी कर मोबाइल नंबर बैंक खाते में रजिस्टर्ड करा लिया।

फरार साध्वी रीना रघुवंशी पर आईजी अनिल कुशवाहा ने 10 हजार का इनाम घोषित किया है। चौरई पुलिस ने अब 2 अन्य को भी आरोपित बनाया गया है। एक तरफ जहां पुलिस ने साध्वी पर इनाम को घोषणा की है। यज्ञ समिति अनुशासन रघुवंशम समाज ने भी 51 हजार का इनाम साध्वी रीना रघुवंशी पर घोषित किया गया है।

चौरई पुलिस ने जांच के बाद बैंक खाते से रुपए निकालने वाली महिला समेत अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। कनक बिहारी महाराज का सड़क हादसे में 17 अप्रैल 2023 को निधन हो गया था।

मामले में बम्हनीलाला निवासी और श्रीराम जानकी मंदिर के श्याम सिंह ने एसडीओपी को लिखित शिकायत की थी कि एसबीआई में महंत स्व. कनक बिहारी महाराज का खाता था, जिसमें 90 लाख रुपये जमा थे। उनके उत्तराधिकारी को लेकर प्रकरण सिविल न्यायालय में भी चल रहा है।

आरोप है कि रीना रघुवंशी निवासी कला चापानावर साथियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी कर खाते में अपना मोबाइल नम्बर पंजीकृत करा लिया था। रीना रघुवंशी ने नेट बैंकिंग के माध्यम से खाते में जमा राशि निकाल ली थी। उन्होंने शिकायत में यह भी बताया था कि महंत स्व. कनक बिहारी महाराज ने वसीयत की थी, जिसमें उन्होंने स्पष्ट लिखा हैं कि उनके ना रहने पर श्याम सिंह को उनका उत्तराधिकारी माना जाएगा।

चांद के सेंट्रल बैंक ने भी इसी वसीयत के आधार पर चीजों का निपटारा किया था, लेकिन चौरई एसबीआई से उक्त वसीयत को न मानते हुए एक तरफा भुगतान कर दिया हैं। पुलिस ने जांच के बाद रीना रघुवंशी उर्फ साध्वी लक्ष्मीदास साध्वी के भाई हर्ष रघुवंशी एवं साध्वी के करीबी सागर निवासी मनीष उर्फ विराज सोनी के खिलाफ धारा 420, 406, 404, 403 के तहत मामला दर्ज किया था।

रघुवंशी समाज द्वारा इस मामले की शिकायत किए डेढ़ माह से अधिक समय बीत गया है। लेकिन चौरई पुलिस द्वारा इस लाखों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में एक भी आरोपी को हिरासत में नही लिया गया है। जबकि पुलिस द्वारा अब तक इस मामले में अन्य 2 लोगो के खिलाफ भी मामला दर्ज कर उन्हें आरोपी बनाया गया है। अब ये देखना होगा कि आईजी अनिल कुशवाह द्वारा 10 हजार का इनाम की घोषणा करने के बाद भी कब तक इन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।

Check Also

बड़ी खबर: जगद्गुरू स्वामी रामभद्राचार्य की तबीयत बिगड़ी, एयरलिफ्ट कर पहुंचाया अस्पताल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (20 नवंबर 2024) इलाहाबाद। जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-