@शब्द दूत ब्यूरो (30 अगस्त 2024)
जयपुर। 14 महीने पहले एक मासूम को अपहरण करने वाले किडनैपर को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में गिरफ्तार कर लिया। लेकिन उसके बाद जो हुआ वह देखकर आप भी चौंक जायेंगे और भावुक हो जायेंगे।
दरअसल जयपुर से एक ग्यारह माह के बच्चे का आज से 14 माह पहले एक व्यक्ति ने अपहरण कर लिया था। अपहर्ता उत्तर प्रदेश पुलिस का निलंबित हेड कांस्टेबल है । परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी और किडनैपर तनुज चाहर को अलीगढ से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी से बचने के लिए तनुज चाहर ने दाढ़ी मूंछ बढा कर भगवा चोला ओढ़ लिया था। जिस वक्त पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया वह साधू के भेष में था।
लेकिन बच्चे को सही सलामत बरामद कर जब पुलिस ने उसकी गोद से बच्चे को लेकर उसक मां कोको सौंपा तो एकाएक बच्चा किडनैपर से लिपट गया और रोने लगा ये देखकर वहाँ हर कोई हैरत में पड़ गया। मासूम बच्चा नहीं जानता था कि जिसके साथ वह 14 महीने तक रहा वह वास्तव में अपराधी था। खास बात यह है कि किडनैपर तनुज चाहर की भी आंखों से आंसू बह निकले।