@शब्द दूत ब्यूरो (25 अगस्त 2024)
एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल जितेंद्र कुमार वर्मा को 10 हजार रुपए की रिश्वत के साथ पकड़ा है। आरोप है कि लेखपाल जितेंद्र कुमार वर्मा ने भूमि की पैमाइश के लिए रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत के बाद अयोध्या से टीम आई। टीम की जानकारी मिलते ही लेखपाल रिश्वत लेकर भागने लगा। हालांकि टीम ने उसे धर दबोचा।
मामला महरुआ थाना क्षेत्र का है। खड़हरा गांव के रहने वाले संदीप के जमीन की पैमाइश होनी थी। तहसील से ऑर्डर हो गया था। लेकिन, क्षेत्र का लेखपाल जितेंद्र कुमार टाल-मटोल कर रहा था। बाद में उसने रुपए की डिमांड रख दी। कहा, बिना पैसे के काम नहीं होगा। संदीप ने पूछा कि कितना लगेगा। लेखपाल ने कहा कि 10 हजार में काम हो जाएगा। संदीप ने लेखपाल को रुपए देने के लिए कह दिया। इसके बाद पूरे मामले की शिकायत एंटी करप्शन टीम अयोध्या से की।
शनिवार को एसीबी टीम ने लेखपाल को पकड़ने का प्लान बनाया। टीम अंबेडकरनगर आई। गांव के पास संदीप ने लेखपाल जितेंद्र को 10 हजार रुपए थमाए। इसी दौरान एंटी करप्शन की टीम जितेंद्र को पकड़ने के लिए आगे बढ़ी। टीम को देखकर लेखपाल जितेंद्र भागने लगा।
टीम के एक कर्मी ने लेखपाल को दौड़ा दिया। वह करीब 100 मीटर भाग पाया था कि पकड़ा गया। वह जमीन पर गिर गया। दोनों में कुश्ती की तरह पटका-पटकी होने लगी। बमुश्किल लेखपाल पकड़ में आया। इसी दाैरान टीम के अन्य लोग भी वहां आ गए। इसके बाद एंटी करप्शन टीम आरोपी लेखपाल को थाने ले गई।