Breaking News

गजब: स्मैक तस्करों को छोड़ने के एवज में 7 लाख की रिश्वत लेने वाला थाना प्रभारी दीवार कूदकर फरार, निलंबित, तलाश जारी, देखिये वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (23 अगस्त 2024)

बरेली। स्मैक तस्करों से सात लाख की रिश्वत लेने के मामले में छापा पड़ने पर थाना प्रभारी दीवार कूदकर फरार हो गया। बाद में आवास की तलाशी में उसके बेड से नौ लाख रुपए बरामद किए गए।

मामला बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र का है। यहां एक इंस्पेक्टर पर 7 लाख रुपए घूस लेकर दो स्मैक तस्करों को छोड़ने का आरोप लगा। मामला जब एसएसपी बरेली अनुराग आर्य के संज्ञान में आया तो इस प्रकरण की जांच के लिए सीओ फरीदपुर गौरव सिंह को थाने पर भेजा।  थाने पर पहुंचने के बाद गौरव सिंह को पता चला कि फरीदपुर इंस्पेक्टर रामसेवक ने 700000 लाख रुपए लेकर दो स्मैक तस्करों को छोड़ दिया है। जिसकी रिपोर्ट तुरंत ही एसएसपी बरेली को दी गई।

जिस पर एसएसपी बरेली ने तुरंत इंस्पेक्टर को गिरफ्तार करने का आदेश दे दिया। आदेश मिलने के तुरंत बाद सीओ फरीदपुर गौरव सिंह ने इंस्पेक्टर को गिरफ्तार करने के लिए जैसे ही आगे बढ़े तो इंस्पेक्टर दीवार कूदकर फरार हो गया। एसएसपी के आदेश पर फरीदपुर इंस्पेक्टर के आवास की तलाशी ली गई। इंस्पेक्टर के कमरे से बिस्तर के नीचे से रिश्वत के 9.96 लाख रुपए बरामद किए गए। एसएसपी ने इस मामले में थाना अध्यक्ष रामसेवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में सीओ फरीदपुर गौरव सिंह की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कराई है।

एसएसपी ने इंस्पेक्टर रामसेवक को निलंबित कर दिया गया है और उसकी तलाश में कई टीमों को लगा दिया गया है। वहीं इंस्पेक्टर के अवैध वसूली करने की जांच भी की जा रही है।

बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर राम सेवक ने आलम पुत्र मो इस्लाम और नियाज अहमद पुत्र शेर मोहम्मद नवदिया अशोक से 7 लाख की अवैध बसूली की थी। इंस्पेक्टर ने दोनों को पकड़ने के बाद वसूली भी कर ली और करीब 300 ग्राम स्मैक भी हजम कर ली। इंस्पेक्टर के आवास पर एसपी देहात मानुष पारीक और सीओ गौरव सिंह ने छापा मारा तब उसके सूटकेस में रुपये भरे हुए थे।‌बताया जा रहा है इंस्पेक्टर लग्जरी गाड़ी रखने का शौकीन है।

Check Also

सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-