@शब्द दूत ब्यूरो (22 अगस्त 2024)
काशीपुर। चीमा रेलवे क्रासिंग पर आज एक अजीब नजारा देखने को मिला। यहां रेलवे क्रासिंग के बिल्कुल नजदीक पैसेंजर ट्रेन खड़ी रही और फाटक खोलना पड़ा। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से यह उचित नहीं कहा जा सकता लेकिन परिस्थितियां ऐसी बन गई कि फाटक खोलना पड़ा।
दरअसल काशीपुर रेलवे स्टेशन पर एक पैसेंजर ट्रेन शंटिग कर रही थी। इस दौरान फाटक बंद किया गया था। ट्रेन ठीक क्रासिंग के नजदीक आकर रूक गई। इस दौरान क्रासिंग के दोनों ओर बड़ी संख्या में वाहनों की कतार लगी रही। काफी देर तक लाइन क्लियर न मिलने से ट्रेन खड़ी रही।
गेटमैन ने ट्रेन के ड्राइवर केबिन में जाकर जानकारी ली तो पता चला कि यह ट्रेन लौटकर पीछे जायेगी। कुछ देर और प्रतीक्षा करने के बाद गेटमैन ने आखिरकार फाटक खोल दिया। दोनों ओर खड़े वाहन चालकों ने तब राहत की सांस ली। हालांकि बंद फाटक के नीचे से भी लोग अपने वाहन निकालते दिखाई दे रहे थे।