Breaking News

ऊधमसिंहनगर एस एस पी के बयान ने छेड़ी एक बहस, “समाज सुधारने का ठेका अकेले पुलिस ने नहीं ले रखा है “देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (18 अगस्त 2024)

ऊधमसिंहनगर के एस एस पी मंजूनाथ टी सी का एक बयान अचानक चर्चा में आ गया है। रूद्रपुर में नर्स के रेप और हत्या को लेकर एस एस पी ने जो कहा वह एक नयी बहस को जन्म दे गया है। दरअसल एस एस पी ने कहा कि समाज किस तरफ जा रहा है उसका अकेले पुलिस ने ठेका नहीं ले रखा है। प्रथम दृष्टि में एक पुलिस अधिकारी का यह बयान आपको उचित नहीं लगेगा लेकिन उनक इस बयान का दूसरा भी मतलब है।

आपको बता दें कि रुद्रपुर में पिछले माह एक निजी अस्पताल की नर्स अचानक गायब हो गई थी, 08 अगस्त को उसका शव झंडियों में बरामद हुआ था। इसके बाद पुलिस खुलासा करते हुए राजस्थान से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया था।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी का दावा था कि आरोपी ने नर्स को दबोचकर पहले हत्या की फिर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था, आरोपी को जेल भेज दिया गया था, इधर पुलिस के इस खुलासे पर मृतक नर्स के परिजन लगाकर सवाल उठाकर सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।

बीते रोज शनिवार को छात्रों ने शांति मार्च एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। मृतक के परिजन भी इसमें शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने प्रदर्शन कारी परिवार व छात्रों से मुलाकात की। लोगों ने मांग की कि नर्स दुराचार और हत्याकांड में पुलिस खुलासे पर उन्हें भरोसा नहीं है। मामले की सीबीआई जांच कराई जाए। लोगों का कहना था कि ऐसी कार्रवाई हो ताकि भविष्य में उनकी बेटियां सुरक्षित हो सके।

प्रदर्शनकारियों से बात करते हुए एसएसपी बोले कि वह हर मामले में पूरी तत्परता से कार्रवाई हो रही है, लेकिन समाज में फैले दरिंदों खत्म करने का अकेले उन्होंने ठेका नहीं ले रखा है। अब जब समाज में ऐसे लोग पैदा हो रखे हों तो वह क्या कर सकते हैं। एसएसपी की बात सुनकर सभी लोग हैरान रह गए। इसकी खूब चर्चा भी हो रही है।

जहां एक तरफ पूरे देश में कोलकाता में हुई घटना के बाद आंदोलन हो रहा है, दूसरी तरफ ऊधमसिंहनगर एसएसपी को ऐसी बात बोलने की जरूरत आ पड़ी। इसके पीछे एस एस पी मंजूनाथ टी सी का एक पुलिस अधिकारी से ज्यादा समाज के विकृत होते स्वरूप को दिखाना था। हां यह बात सही है कि अपराध रोकने और अपराधियों को पकड़ कर उन्हें सजा दिलाना पुलिस का ही काम है। लेकिन समाज में रह रहे लोगों की भी कुछ जिम्मेदारी है। एस एस पी के इस बयान को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। मंजूनाथ टी सी ने एक अधिकारी के तौर पर शायद यह नहीं कहा होगा और कहना भी नही चाहिए। पर जो उन्होंने कहा वह भी तो सच है। आप उनके बयान का कुछ भी मतलब निकाल सकते हैं।

Check Also

सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-