@शब्द दूत ब्यूरो (17 अगस्त 2024)
काशीपुर। कोलकाता रेप व हत्याकांड को लेकर आईएमए काशीपुर की शाखा ने अपना आक्रोश जताते हुए पश्चिम बंगाल की ममता सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है साथ ही देश में चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर प्रभावी उपाय करने का आह्वान किया है।
रामनगर रोड स्थित आईएमए के भवन कल्याणम में बुलाई गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईएमए ने इस वीभत्स रेप व हत्याकांड में शामिल लोगों को बचाने का सरकार पर आरोप लगाया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईएमए की काशीपुर शाखा के अध्यक्ष डॉ यशपाल रावत ने बताया कि इस कांड के विरोध में 24 घंटे के लिए सभी ओपीडी व चिकित्सा सेवाएं ठप्प रखी गई हैं। शाम को एक कैंडल मार्च भी निकाला जायेगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मृतका के साथ हुये पूरे दर्दनाक घटनाक्रम की जानकारी देते हुए चिकित्सकों ने आरोप लगाया कि पुलिस के माध्यम से सरकार इस कांड के आरोपियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। एक व्यक्ति गिरफतार किया गया है जबकि जो फोरेंसिक जांच रिपोर्ट है उसके मुताबिक मृतका के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ है। उसके बाद अस्पताल पर सुनियोजित ढंग से हमला कराकर सबूत मिटाने का कुप्रयास किया जा रहा है। तुरंत सरकार को बर्खास्त करे केंद्र सरकार।
इस दौरान आईएमए अध्यक्ष डॉ यशपाल रावत , सेक्रेटरी डॉ ए के बंसल, डॉ बी म गोयल , डॉ रवि सिंहल , डॉ रजत गुप्ता , डॉ एस पी गुप्ता ,डॉ विपिन सूद, डॉ अंकुरअग्रवाल , डॉ सुबोध अग्रवाल डॉ आर के शर्मा डॉ अरविंद शर्मा आदि लोग उपस्थित थे ।
उधर आईएमए ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्श
कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज की एक महिला रेसिडेंट चिकित्सक की कॉलेज के अंदर ही सेमिनार रूम में सामूहिक बलात्कार के बाद निर्मम हत्या और अपने साथी चिकित्सक को न्याय दिलवाने के लिए शांति पूर्ण आंदोलन कर रहे चिकित्सकों पर हमला कर दिया गया और सबूत मिटाने के लिए अस्पताल के अंदर तोड़ फोड़ की गई।
इस घटना के विरोध में पूरे देश के चिकित्सकों के साथ आई एम ए काशीपुर के सभी सदस्यों ने 17 अगस्त से 18 अगस्त सुबह 6 बजे तक चिकित्सा कार्य ठप्प करने का फैसला किया है।
आज शाम 6 बजे एक कैंडल मार्च निकाला जायेगा जिसमे सामाजिक संगठन श व्यापार मंडल, एम आर एसोसिएशन , रोटरी क्लब , लायंस क्लब , काशीपुर डेवलपमेंट फोरम आदि भी उपस्थित रहेंगे ।यह कैंडल मार्च रामलीला ग्राउंड से शुरू होकर मेन मार्केट होते हुए वापस रामलीला ग्राउंड पर समाप्त होगा।