Breaking News

बिग ब्रेकिंग: खुलेआम चल रही थी नकल, प्रिंसिपल समेत 12 गिरफ्तार,18 लाख रुपए हुये बरामद

मौके पर की पूछताछ में खुला बड़ा मामला

@शब्द दूत ब्यूरो (14 अगस्त 2024)

आजमगढ़ । डीएलएड परीक्षा के दौरान छापेमारी में नकल कराते हुए सेठवल स्थित राजेंद्र स्मारक इंटर कॉलेज पर सुबह की पाली में  प्रधानाचार्य, पांच सहायक अध्यापक सहित कुल 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।‌ पुलिस ने इन गिरफ्तारियों के साथ ही नकल के साजिशकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है।

आपको बता दें कि डीएलएड परीक्षा में नकल की लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिनमें एबीवीपी और जन जागृति सेवा संस्थान द्वारा आरोप लगाए गए थे कि परीक्षा केंद्रों पर बड़े पैमाने पर नकल का खेल चल रहा है। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस की टीम ने रानी की सराय स्थित राजेंद्र स्मारक इंटर कॉलेज में छापामारी की। सिटी सीओ की संयुक्त टीम और जिला प्रशासन ने जांच की, जिसमें परीक्षा केंद्र पर 12 लोग नकल मामले में पकड़े गए। पुलिस द्वारा की गई छापामारी के दौरान परीक्षा केंद्र से और अन्य स्थानों से कुल 18.10 लाख रुपए बरामद किए गए हैं।

इस राशि के साथ नकल के आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रशासन और पुलिस की इस कार्रवाई से परीक्षा की निष्पक्षता को सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है।

पकड़े गए आरोपी हैं प्रिंसिपल डॉक्टर अनूप सिंह, टीचर अंकुर सिंह, अवनीश यादव, वीरेंद्र मौर्य, रामाकार सिंह, विकास मिश्रा, दीनदयाल यादव, चंद्रशेखर राय, संतोष पटेल, संजय राय, नीरज राय और नवीन सिंह।

Check Also

सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-