@शब्द दूत ब्यूरो (11 अगस्त 2024)
गाजियाबाद। अवैध बांग्लादेशी बताकर झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों पर लाठी डंडों से हमला कर घायल करने वाला पिंकी चौधरी हिस्ट्रीशीटर निकला। उस पर साहिबाबाद थाने में 16 मुकदमे दर्ज हैं ।
आपको बता दें कि 10 अगस्त को बांग्लादेशी बताकर झुग्गियों में रहने वाले लोगों को हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया था। खबर के अनुसार वहां रहने वाले लोगों को लाठी-डंडों से पीटा गया, उनकी झुग्गियों में आग लगाई गई। यह पूरा मामला गुलधर रेलवे स्टेशन के पास का है। अब सोशल मीडिया पर इस मामले का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसे में पुलिस ने भी वायरल वीडियो का संज्ञान लिया और आरोपी हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी समेत 15 लोगों पर केस दर्ज किया है। हालांकि, सूचना मिलने पर पुलिस जब मौका ए वारदात पर पहुंची तो सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे।
बड़ी बात यह है कि जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि झुग्गियों में रहने वालों में से कोई भी बांग्लादेशी नागरिक नहीं था। बल्कि वो लोग सहारनपुर के रहने वाले बताये जा रहे है। मगर पिंकी चौधरी ने उनको बांग्लादेशी बता कर उन पर जबरदस्ती हमला किया।
मिली जानकारी के अनुसार वह अपने अन्य साथियों के साथ गुलधर पहुंचा, जहां उसने जाते ही झुग्गी में रहने वाले लोगों को बांग्लादेशी बताते हुए हमला कर दिया। इस दौरान वहां के लोगों के विरोध करने पर उसने उनको लाठी-डंडों से पीटा। साथ ही उसने और उसके साथियों ने मिलकर 5-6 झुग्गियां तोड़ीं तो कुछ झुग्गियों में आग भी लगा दी। जिसमें उन लोगों का सामान भी जल गया।
वहीं बीते 7 अगस्त को भी पिंकी चौधरी ने एक विडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था, जिसमें वह कहता सुना जा रहा था कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर होने वाली हिंसा अगर बंद नहीं हुई तो वह 24 घंटे के बाद जिले में रह रहे बांग्लादेशियों पर हमला करेगा। उसका यह विडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर वायरल हो रहा था। इसके बाद भी पुलिस ने उसपर कोई कार्रवाई नहीं की।अब जब पिंकी चौधरी ने बापूधाम क्षेत्र में कांड कर दिया। तब जाकर पुलिस की आँखे खुली।
पुलिस ने जब उसकी फाइल खोली तो पता चल पिंकी चौधरी का नाम साहिबाबाद थाने में हिस्ट्रीशीटर लिस्ट में दर्ज है। उस पर करीब 16 केस भी दर्ज हैं। इन सबके बावजूद भी वो खुला घूम रहा है और पुलिस के नाक के नीचे कांड कर रहा है। हालांकि, अब पुलिस इस विवाद को बढ़ता देख हरकत में आई और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया। सूत्रों के मुताबिक पुलिस आरोपी पर NSA के तहत कार्रवाई की तैयारी कर रही है।