Breaking News

काशीपुर : प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव दिसंबर में, संचालन कमेटी बनी

काशीपुर। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव दिसंबर माह में होंगे। इसके लिए आज चुनाव संचालन कमेटी का गठन किया गया। जिलाध्यक्ष अनिल अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक  में तीन वर्षीय चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया गया। 

  चुनाव संचालन समिति में सर्वसम्मति से जिला प्रभारी राजकुमार भुड्डी और मुख्य चुनाव अधिकारी अनिल अग्रवाल खुलासा व अश्वनी छाबड़ा को बनाया गया। जबकि चुनाव अधिकारी मुशर्रफ हुसैन, पंकज टंडन, आकाश गर्ग, सर्वेश शर्मा शशि, मनोज अग्रवाल, नवीन अरोरा, दिलप्रीत सेठी और हरमिंदर सिंह नीटू को बनाया गया है।

बैठक में बताया कि पूर्व में 6467 सदस्य थे, लेकिन अब लक्ष्य 8000 रखा गया है। जिसके लिए दो से 30 नवंबर तक सदस्य अभियान चलाया जाएगा। जिलाध्यक्ष खुलासा ने बताया चुनाव दिसंबर माह में कराया जाएगा। बैठक में आय व्यय का भी विवरण दिया गया। बताया गया कि बीते चुनाव में 6457 सदस्य बने थे जिनसे 13 लाख 54 हजार 150 रुपये सदस्यता व नामांकन शुल्क एकत्र हुआ था। इसमें से चुनाव पर 4 लाख 69 हजार 428 रुपये खर्चा आया। 

शपथ ग्रहण पर 1 लाख 70 हजार रुपये और प्रमाण पत्र बनवाने में 1 लाख खर्च हुए थे। इसके अलावा 1 लाख 10 हजार 28 रुपये जिले व प्रदेश को शुल्क दिया गया था। वहीं 5 लाख 14 हजार 644 रुपये बैंक खाते में जमा हैं। बाद में मोहल्ला घास मंडी में आकाश गर्ग के कार्यालय पर चुनाव कार्यालय का भी शुभारंभ किया गया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आखिर संसद का मौसम गड़बड़ क्यों ?वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल बता रहे पूरा हाल

🔊 Listen to this संसद के बजट सत्र का मौसम खराब हो रहा है। खासतौर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-