Breaking News

बड़ी खबर :तो विनेश फोगाट को अभी भी मिल सकता है रजत पदक,थोड़ी देर में होगा तय, जानिए कैसे?

@शब्द दूत ब्यूरो (08 अगस्त 2024)

पेरिस ओलंपिक से निराशा भरी खबरों के बीच एक हल्की सी आशा की किरण नजर आ रही है। विनेश फोगाट को अभी भी सिल्वर मैडल मिलने की संभावना बरकरार है।

विनेश की सिल्वर की उम्मीद अभी जिंदा है। हालांकि उनको मेडल मिलेगा या नहीं, इसे लेकर आज फैसला होगा। दरअसल, अयोग्य करार देने के बाद भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगट ने सीएएस (कोर्ट ऑफ अर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट) में अपील की है। उन्होंने खुद को अयोग्य करार दिए जाने के खिलाफ अपील की है।

फोगाट ने कहा है कि उन्हें संयुक्त सिल्वर मेडल दिया जाए. इसके साथ ही उन्होंने फाइनल मुकाबला खेलने की भी इजाजत मांगी थी, जिसे खारिज कर दिया गया। अब विनेश की सिल्वर मेडल की मांग पर फैसला होना है। सीएएस ने अपना अंतिम फैसला सुनाने के लिए गुरुवार सुबह तक का समय मांगा है। खेल मामलों की कोर्ट सुबह करीब 11:30 बजे फैसला सुनाएगा। यदि सीएएस विनेश के पक्ष में फैसला सुनाता है तो आई ओ सी को विनेश को संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल देना होगा। यानी 50 किलो वर्ग महिला कुश्ती के फाइनल मैच में हारने वाली रेसलर के साथ ही विनेश को भी संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल देना होगा।

Check Also

स्मृति शेष : मनोज कुमार यानि भारत कुमार, है प्रीत जहां की रीत सदा

🔊 Listen to this हम लोग उस पीढ़ी से आते हैं जिसने राष्ट्रवाद का पाठ …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-