@शब्द दूत ब्यूरो (05 अगस्त 2024))
बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी प्रदर्शन और हिंसक झड़पों के बीच सोमवार को तख्ता पलट हो गया।प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया और राजधानी ढाका छोड़ दिया है।
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक , “पीएम शेख हसीना और उनकी बहन रेहाना को गणभवन (प्रधानमंत्री का आधिकारिक निवास) छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चली गई हैं। हिंसा को लेकर शेख हसीना भाषण रिकॉर्ड करना चाहती थीं. लेकिन उन्हें ऐसा करने का मौका नहीं मिल सका। इस बीच प्रदर्शनकारी पीएम आवास घुस आए हैं।
” हिंसा के बीच हालात बेहद खराब हो गए हैं. प्रदर्शनकारियों ने शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग के दफ्तर में आग लगा दी है.।भीड़ ने गृहमंत्री असदुज़मन खान के घर को भी आग के हवाले कर दिया है।