Breaking News

बड़ी खबर : ऊधमसिंह नगर में नकल माफिया गिरोह दबोचा, 11 छात्रों सहित संचालक गिरफ्तार, कई फरार, एन आई ओ एस की परीक्षा दे रहे थे

शब्द दूत ब्यूरो

गदरपुर । ऊधमसिंहनगर जिले में नकल माफिया गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। मामले में कई छात्रों सहित नकल माफिया को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नकल माफिया पर यह कार्रवाई तब हुई जब जिलाधिकारी नीरज खैरवाल को इस बात की शिकायत मिली। शिकायत मिलने पर  एसडीएम और उप शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने ग्राम मोहनपुर में छापा मारा। 

 टीम जब मौके पर पहुंची तो माजरा देख हैरान रह गयी। वहां  नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) सेंटर के माध्यम से संचालित  12वीं की एकाउंट  और बायोलॉजी की परीक्षा दे रहे 11 परीक्षार्थियों समेत  नकल माफिया को धर दबोचा। पकड़े गए छात्र  देहरादून,  हल्द्वानी और ऊधम सिंह नगर के हैं।

टीम ने मौके पर नौ मोहरे, उत्तर पुस्तिका, 14 प्रश्न पत्र, एक लैपटॉप, एक कलर प्रिंटर, विभिन्न बोर्डों व विश्वविद्यालयों के 72 अंक पत्र  बरामद कर सील कर दिए हैं। इस मामले में  विद्यालय के प्रबंधक सहित  स्टाफ फरार हैं। पकड़े गए सभी छात्रों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

जानकारी के अनुसार  ग्राम पिपलिया नंबर 2 में देशबंधु इंटर कॉलेज में एनआईओएस का सेंटर है। बीती रात एसडीएम बाजपुर एपी बाजपेई एवं उप शिक्षा अधिकारी गदरपुर डॉ. रवि मेहता, एसएसआई भुवन चंद्र जोशी, गदरपुर थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह, दिनेशपुर थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मोहनपुर में जगदीश कुमार के आवास पर छापेमारी करने पहुंची।  जहाँ टीम ने देखा कि कक्ष में 11 छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं।  इनमें नौ अकाउंट और दो बायोलॉजी की परीक्षा दे रहे थे।

इस दौरान उनके पास देशबंधु इंटर कॉलेज में संचालित एनआईओएस सेंटर के कागजात मिले। जबकि परीक्षा केंद्र से बाहर ये कागजात ले जाना अवैध है। 

टीम ने परीक्षा दे रहे सात छात्रों, चार छात्राओं और परीक्षा करा रहे युवक को हिरासत में ले लिया। टीम की इस कार्रवाई के दौरान वहाँ ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी जिस पर सभी गिरफ्तार छात्रों को पुलिस दिनेशपुर थाने में ले आई। 

मामले में  अंकित गौतम पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी कारगी चौक देहरादून, देवाशीष पांडे पुत्र कैलाश चंद पांडे निवासी ऑफिसर कॉलोनी धर्मपुर देहरादून, अभिषेक मेहरा पुत्र यशपाल सिंह निवासी गौलापार हल्द्वानी, नीरज कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी ए ब्लॉक धर्मपुर देहरादून, सुमित गुप्ता पुत्र राकेश कुमार गुप्ता निवासी वार्ड नंबर 3 मुखानी हल्द्वानी, सूरज कुमार पुत्र लालबाबू निवासी ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर,  सागर मंडल पुत्र राजू मंडल निवासी पिपुलिया नंबर 1 गदरपुर, सिमरनजीत कौर पुत्री राजेंद्र सिंह निवासी धारा नगर बिलासपुर रामपुर, आत्मीका पुत्री विजेंद्र सिंह निवासी रेस कोर्स देहरादून, दीक्षा सक्सेना पुत्री अतुल सक्सेना निवासी गोल मढैया कैंप रुद्रपुर, निशिता पुत्री धीरज सिंह निवासी उत्तरांचल कॉलोनी, सौरभ कुमार पुत्र जगदीश लाल निवासी मोहनपुर नंबर 1 दिनेशपुर, वॉइस स्कूल के प्रबंधक ओमियो विश्वास, प्रधानाचार्य सपना विश्वास, प्रबंधक के  भाई जीवन विश्वास, वॉइस स्कूल के अध्यापक शुभम राय के खिलाफ धारा 420/ 667 668 471 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बजट पर चर्चा :विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी, केन्द्रीय मंत्री का बड़ा आरोप

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 जुलाई 2024) संसद के दोनों सदनों में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-