Breaking News

बिग ब्रेकिंग :विमान दुर्घटनाग्रस्त, 19 लोग थे सवार, कैप्टन को बचाया, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (24 जुलाई 2024)

काठमांडू। आज सुबह ग्यारह बजे यहाँ त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टेकऑफ़ के दौरान शोर्य एयरलाइंस  का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि पोखरा जाने वाले विमान में एयरक्रू सहित 19 लोग सवार थे।

जानकारी के मुताबिक यह दुर्घटना उस समय हुई जब विमान 9N-AME (CRJ 200) काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भर रहा था। हादसे के समय विमान में केवल एयरलाइन का तकनीकी स्टाफ सवार था।  इस संबंध में हवाई अड्डे के सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल ने बताया कि विमान में कोई यात्री नहीं था, लेकिन विमान में कुछ तकनीकी स्टाफ सवार थे।

विमान से धुआं निकलता देखा गया। फिलहाल अग्निशमन कर्मी और सुरक्षाकर्मी स्थिति पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। नेपाल पुलिस के अनुसार विमान के कैप्टन मनीष शाक्य को मलबे से बचा लिया गया है और उन्हें इलाज के लिए सिनामंगल के केएमसी अस्पताल ले जाया गया।

Check Also

सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-