Breaking News

चमत्कार? तोता छह साल के अंदर कुत्ता बन गया

सीबीआई सरकार का कुत्‍ता: शिवसेना

मुंबई। मई 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को पिंजरे में बंद तोता करार दिया था। तब यह मामला पूरे देश में चर्चित रहा था। लेकिन अब सीबीआई को कुत्ता की उपाधि दी गई है। और यह केन्द्र में काबिज भाजपा सरकार की सहयोगी ने कह दिया है। सीबीआई हमेशा राजनीतिक दलों के निशाने पर रही है। 

इस बार सीबीआई को लेकर भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय लेख के जरिए मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। हाल ही में सामना के संपादकीय में एक लेख लिखा गया है, जिसका शीर्षक ‘चॉपस्टिक की काड़ी’ दिया गया है। इस लेख के जरिए शिवसेना ने पीएम मोदी के जापान दौरे पर चॉपस्टिक से खाना खाना सीखने और वहीं दूसरी तरफ देश की अहम लोकतांत्रिक संस्थाओं में हो रहे हंगामों का उल्लेख कर मोदी सरकार को निशाने पर लिया है।

शिवसेना के इस लेख के अनुसार, “दिल्ली की राज व्यवस्था की स्थिति ‘तांगा पलटा, घोड़े फरार’ जैसी दिखाई दे रही है। पहले हमारी न्याय व्यवस्था में बगावत हुई और 4 प्रमुख न्यायमूर्तियों ने पत्रकार परिषद बुलाकर बगावत की। अब सीबीआई में उसी तरह का कोहराम दिखाई दे रहा है। यह सबकुछ जब यहां हो रहा है, वहीं मोदी जापान दौरे पर थे और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे उन्हें प्लास्टिक के चॉपस्टिक से खाना किस तरह खाया जाए, इसका प्रशिक्षण दे रहे थे। यहां देश में अराजक स्थिति है और जापान में प्रधानमंत्री मोदी ‘चॉपस्टिक डांडिया’ खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं।”

शिवसेना ने इस लेख में लिखा है कि “सीबीआई पर पहले भी आरोप लगे हैं, लेकिन आज जिस तरह से कीचड़ उछल रहा है, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। ऐसा लगता है कि सीबीआई, भाजपा सरकार के घर बंधा हुआ कुत्ता है। उस कुत्ते के पेट में आज कोई भी लात मार रहा है, यह तस्वीर अच्छी नहीं है।”

शिवसेना ने अपने इस लेख में लिखा है कि ‘राज व्यवस्था का एक-एक खंभा ध्वस्त किया जा रहा है। कैबिनेट का कोई मतलब नहीं रह गया है। गृहमंत्री हैं पर सीबीआई जैसी संस्थाओं पर नियंत्रण प्रधानमंत्री कार्यालय से हो रहा है। संसद को भी बहुत महत्व नहीं दिया जा रहा है। देश के प्रमुख स्तंभों की आज ‘चॉपस्टिक की काड़ी’ जितनी भी कीमत नहीं बची है। हिंदुस्तानी राज व्यवस्था के चार प्रमुख स्तंभ ही अब काड़ी बन गए हैं।’

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

देश में उलटी बहती गंगा ,कहीं गोली तो कहीं दंगा@राकेश अचल

🔊 Listen to this देश में गंगा उलटी बह रही है। पूरब से पश्चिम तक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-