Breaking News

काशीपुर :मंगलौर और बद्रीनाथ की जीत पर कांग्रेस ने किया मिष्ठान वितरण, भाजपा की जनविरोधी नीतियों का परिणाम बताया

@शब्द दूत ब्यूरो (14 जुलाई 2024)

काशीपुर। उत्तराखंड में मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर कांग्रेसियों ने महाराणा प्रताप चौक पर एकत्र होकर जश्न मनाते हुए मिष्ठान वितरण किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने उपचुनाव के परिणामों को भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का परिणाम बताया ।

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन की अगुवाई में तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता महाराणा प्रताप चौक पर एकत्र हुए। कांग्रेसियों ने मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए मिष्ठान वितरित किया।इस दौरान संदीप सहगल एडवोकेट ने कहा कि जाति और धर्म के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा का घमण्ड एक बार फिर चूर हो गया है धर्मनगरी अयोध्या के बाद बद्रीनाथ में भाजपा की हार ने यह साबित कर दिया है कि अब धर्म के नाम पर राजनीति नहीं चलेगी।

पीसीसी सचिव जितेंद्र सरस्वती ने कहा कि दो विधानसभा सीटों के उपचुनाव में भाजपा सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी थी। मुख्यमंत्री खुद इन दोनों सीटों को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे थे ।

पीसीसी वरिष्ठ महिला उपाध्यक्ष अलका पाल ने कहा कि दो विधानसभा सीटों के उपचुनाव से भाजपा की उलटी गिनती शुरू हो गयी है। भाजपा सरकार से प्रदेश की जनता का मोहभंग हो चुका है। मंगलौर और बद्रीनाथ की जनता ने भाजपा सरकार के खिलाफ जनादेश देकर भ्रष्टाचार,महंगाई और जनविरोधी नीतियों का करारा जवाब दिया है।

हरीश कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा कि उत्तराखंड की जनता अब भाजपा नेताओं के जुमलों को अच्छी तरह समझ चुकी है, अभी तो भाजपा की हार की शुरुआत हुई है, आगामी निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव में भी भाजपा का बुरा हश्र होगा।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजू छीना ने कहा कि उत्तराखंड में मंगलौर और बद्रीनाथ उपचुनाव से शुरू हुआ कांग्रेस विजय रथ अब आगे रुकने वाला नहीं है। कांग्रेस पुनः सत्ता में लौटेगी और जनता को जनविरोधी नीतियों से निजात दिलायेगी।

इस अवसर पर मुशर्रफ हुसैन हरीश कुमार सिंह एडवोकेट ,अलका पाल ,अरुण चौहान विमल गुड़िया, संदीप सहगल, उमेश जोशी एडवोकेट, जय सिंह गौतम ,जितेंद्र सरस्वती,अर्पित मेहरोत्रा,अब्दुल कादिर, मंसूर अली मंसूरी ,विकल्प गुड़िया, मंसूर अली मेफेयर राजू छीना, राजेंद्र शर्मा, सोहेल खान, लव दीप सिंह, रईस परवाना ,डॉक्टर अशफाक हुसैन विनोद कुमार होंडा सचिन नाडिग एडवोकेट, हनीफ गुड्डू , लता शर्मा,रोशनी बेगम ,मोहम्मद आरिफ सैफी ,वसीम अकरम, सारिम सैफी,राजेंद्र एडवोकेट, विनोद मेहरोत्रा आदि तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-