Breaking News

उत्तरकाशी :पुल टूटने से फंसे 40 कांवड़िये, एसडीआरएफ ने 8 को सुरक्षित निकाला

@शब्द दूत ब्यूरो(05 जुलाई 2024)

उत्तरकाशी । एसडीआरएफ ने उत्तरकाशी जिले में गौमुख पैदल मार्ग पर चीड़वासा के पास पुल टूटने से फंसे आठ कांवड़ियों को सुरक्षित निकाल लिया है।

बता दें कि बीते 4 जुलाई को उत्तरकाशी के पुलिस चौकी गंगोत्री द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया था कि चीड़वासा पुल टूट गया है, जिसमें लगभग 40 कावड़िए नदी के दूसरे छोर पर फंस गए है। सूचना मिलने पर शुक्रवार की सुबह एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक सावर सिंह के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

एसडीआरएफ टीम द्वारा लगभग 08 किमी पैदल दूरी तय कर घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए 08 कांवडियों को सकुशल निकाल लिया गया है।  रेस्क्यू टीम इंचार्ज सावर सिंह ने सैटेलाइट फ़ोन के माध्यम से बताया कि बाकी कांवड़ियों के रेस्क्यू के लिए टीम लगातार काम कर रही है, जल्द ही सभी को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

राजस्थान :शिक्षा मंत्री की विवादित टिप्पणी, शरीर दिखाने वाले कपड़े पहन कर स्कूल में आती हैं शिक्षिकाएं, बच्चों पर कुप्रभाव पड़ता है, देखिए वीडियो में और क्या बोले?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (16 अक्टूबर 2024) नृसिंहपुरी (राजस्थान)। एक कार्यक्रम में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-