Breaking News

काशीपुर के एस सी गुड़िया आईएमटी कालेज: बीबीए, बीसीए एवम बीकॉम (ऑनर्स) अंतिम वर्ष का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत

@शब्द दूत ब्यूरो (02 जुलाई 2024)

काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येन्द्र चन्द्र गुडिया आईएमटी के विगत दिवस आए परीक्षा परिणामों में संस्थान के छात्रों व छात्राओं ने पुनः अभूतपूर्व प्रदर्शन को दोहराते हुए कुमाऊ विश्वविद्यालय में संस्थान का परचम लहराया है।।

संस्थान के यूजी विभाग की प्राचार्य डाक्टर निमिषा अग्रवाल ने बताया कि बीबीए, बीसीए एवम बीकॉम (ऑनर्स) अंतिम वर्ष के परिक्षा परिण्णमो में विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है । बीकॉम (ऑनर्स) के परिणामों में वंशिका वर्मा ने सार्वाधिक 75.07% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं रंगोली सक्सेना 73.23 एवम विशाल सुखीजा 70.53% अंक प्राप्त कर क्रमशः दृतीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। बीसीए में काव्य शर्मा ने सार्वाधिक 71.7/% अंको के साथ संस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया है वहीं द्वितीय स्थान पर 69.43 % अंक प्राप्त कर आयुषी अग्रवाल रही, और प्रियांशु चौधरी 69.2% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।, उधर बीबीए अंतिम वर्ष में कमलदीप कौर ने सार्वाधिक 74.02 % अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कनिका 72.41 एवं ध्रुव चौहान 68.89% अंको के साथ क्रमशः दृतीय एवम तृतीय स्थान पर रहे। अन्य विद्यार्थियों ने भी अपनी अपनी कक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन किया है।

यहां बताते चलें कि संस्थान के विद्यार्थी लगातार अपनी-अपनी कक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय स्तर पर संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं। विद्यार्थियों की बेहतरीन प्रदर्शन पर संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उप प्राचार्य डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय,संस्थान के निदेशक डॉक्टर केवल कुमार, प्राचार्य यूजी डॉक्टर निमिषा अग्रवाल, निदेशक (प्रशासन) पवन कुमार बक्शी, राजिस्ट्रर विशाल शर्मा एवं सुधीर दुबे, डीन पीजी मनीष कुमार अग्रवाल, डीन यूजी आनंद सिंह , डीएसडब्लू अंकुश शर्मा एवम उप प्राचार्य डाक्टर सचिन गुप्ता सहित समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ मेंबर ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के उज्वल भविष्य की कामना की है ।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-