Breaking News

काशीपुर :भाजपा विधायक ने विकास कार्यों की स्वीकृति में देरी पर सरकार से जताई नाराजगी, पत्रकार वार्ता में रखी अपनी बात, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (01 जुलाई 2024)

काशीपुर । भारतीय जनता पार्टी के विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने सरकार पर विकास कार्यों की स्वीकृति में देरी करने का आरोप लगाते हुए नाराजगी जाहिर की है। वहीं उन्होंने बाजपुर रोड पर अंडरपास की स्वीकृति की जानकारी भी दी है।

पत्रकार वार्ता में भाजपा विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि स्थानीय भाजपाइयों का मानना है कि आगामी माह अक्टूबर 2024 में होने वाले संभावित निकाय चुनाव में पार्टी ऐसे लोगों को टिकट न दे जो समय समय पर होने वाले चुनावों के समय टिकट न मिलने पर पार्टी के विरोध में वोट डलवाते हैं।

विधायक चीमा ने अपनी ही सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि वह उत्तराखंड सरकार को समय समय पर काशीपुर शहर में स्ट्रीट लाईटें लगवाये जाने हेतु शासन में प्रस्ताव भेजते रहे हैं। परन्तु शासन द्वारा आज तक इस मद में धन स्वीकृत नहीं किया गया है।  वह अपनी ओर से शासन में इस बिन्दु को रखकर योजना को स्वीकृत कराने का प्रयास कर रहे हैं परंतु सरकार मंजूरी नहीं दे रही है। उन्होंने नाराजगी  जाहिर करते हुए कहा कि बाजपुर रोड पर बने आर०ओ०बी० को बनने में 7  वर्ष का समय लग गया  वहीं रामनगर रोड पर बन रहे फोर लेन आर०ओ०बी० के निर्माण में भी 10 वर्ष का समय लगने की सम्भावना है। ऐसी योजनाओं में देरी से बचना चाहिए।  उन्होंने  भारत सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार द्वारा बाजपुर रोड रेलवे कासिंग पर बने आर०ओ०बी० के नीचे से बुजुर्गो, बच्चों, महिलाओं एवं बीमार लोगों के आवागन में होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए अण्डरपास की स्वीकृति दी गई है। जिसका बरसात के उपरान्त निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जाएगा।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-