Breaking News

काशीपुर : तनिष्क शो रूम में चोरी, सीसीटीवी में कैद हुये चोर चोरनी

काशीपुर । तनिष्क शो रूम में जेवर खरीदने के बहाने आये तीन लोगों ने डेढ़ लाख से अधिक कीमत की सोने की चूड़ियों पर हाथ साफ कर दिया। तीनों सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये हैं। 

रामनगर रोड पर  रामलीला मैदान के सामने राममोहन अलंकार ज्वैलर्स के नाम से तनिष्क का शो रूम है। शो रूम स्वामी शोभित अग्रवाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 25 अक्टूबर को धनतेरस के दिन शाम 6.30बजे दो महिलायें और एक पुरुष शो रूम पर आये और ज्वैलरी खरीदने की बात की। ज्वैलरी देखने के बाद 6 मिनट के भीतर वह तीनों शो रूम से चले गये। देर रात जब शो रूम बंद करते हुए ज्वैलरी चैक की गई तो 34.326 ग्राम की सोने की चूड़ियां गायब पायी गयी। जिसकी कीमत 1लाख बासठ हजार रुपये लगभग है। 

शो रूम स्वामी ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराई है। जिसमें तीनों के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

नैनीताल :झील में कूदी महिला को नाव चालक ने किया रेस्क्यू,लोग कर रहे सराहना, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (17 सितंबर 2024) नैनीताल। एक महिला ने मानसिक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-