@शब्द दूत ब्यूरो (23 जून 2024)
फिरोजाबाद । जमीनी विवाद सुलझाने गए तहसीलदार को किसान ने सरेआम थप्पड़ जड़ दिया। जिससे तहसीलदार जमीन पर गिर पड़े।
घटना के वक्त पुलिस व राजस्व विभाग के कई अधिकारी मौके पर मौजूद थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपी किसान को गिरफ्तार कर लिया है। लेखपाल के लिखित शिकायत के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है।सोशल मीडिया पर पूरा वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
विस्तृत घटना-क्रम के मुताबिक थाना जसराना अंतर्गत नगला तुर्सी गांव में दो पक्षों में एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। उसी में एक पक्ष ने अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की थी। बीते रोज शनिवार 22 जून को विवाद को सुलझाने के लिए जसराना के तहसीलदार लालता प्रसाद गांव पहुंचे थे। उसके साथ पुलिस फोर्स के साथ राजस्व की टीम भी मौजूद थी।
तहसीलदार ने दोनों पक्षों को मौके पर बुलाया और उनसे बातचीत शुरू की। इस दौरान दूसरे पक्ष के धर्मेंद्र एवं वीरेश्वर भी मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे। तहसीलदार और राजस्व टीम ने विवाद करने से रोका तो दोनों ने तहसीलदार के साथ ही धक्का मुक्की और अभद्रता शुरू कर दी। इतने में तहसीलदार ने जैसे ही वीरेश्वर को डराने के लिए हाथ बढ़ाया इतने में उसने तहसीलदार को दो थप्पड़ जड़ दिए।