Breaking News

बड़ी खबर: अधूरा है श्री राम मंदिर, जुलाई 2025 तक हो पायेगा पूरा निर्माण, मंदिर निर्माण समिति अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने किया खुलासा, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (23 जून 2024)

अयोध्या। राम मंदिर निर्माण समिति ने निर्धारित किया राम मंदिर निर्माण पूर्ण होने का समय अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर समेत पूरे परिसर में होने वाले निर्माण कार्यों की समीक्षा के लिए आज श्री राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक शुरू हो रही है।

बैठक से पहले ही निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने साफ कर दिया है कि भूतल के बाद मंदिर के प्रथम तल का कार्य जुलाई 2024 तक,तो वही पूरा मंदिर दिसंबर 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा। जबकि परकोटे के भीतर बनने वाले अन्य 6 मंदिरो समेत समस्त निर्माण कार्य जुलाई 2025 तक पूरे हो जाएंगे।

मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की जन्म भूमि पर उनके भव्य मंदिर का निर्माण तेजी से हो रहा है । इसके लिए हर माह निर्माण में प्रगति की समीक्षा के लिए हर माह बैठक होती है । राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में शामिल होने अयोध्या पहुंचे निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने दावा किया है कि भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद एक करोड़ 75 लाख से अधिक श्रद्धालु रामलला का दर्शन कर चुके हैं,जो इस माह के अंत तक 2 करोड़ तक पहुंच जायेगा।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-