नैनीताल। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया है कि विगत दिनों आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से खनन कार्य प्रारम्भ किये जाने हेतु निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर को गौला नदी का लालकुआं गेट, 1 नवम्बर को बेरीपड़ाव गैट खनन एवं चुगान कार्यों के लिए खोल दिये जायेगें।
जिलाधिकारी ने बताया कि नवम्बर माह के प्रथम सप्ताह में गोला नदी के सभी गेट खोल दिये जायेंगे। इस प्रकार 4 नवम्बर को नन्धौर नदी का एनएम गेट को खनन कार्यों के लिये खोल दिया जायेगा तथा नन्धौर के अन्य सभी गेट माह नवम्बर के प्रथम सप्ताह के आगामी दिवसों में खोलने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि दाबका नदी का एक मात्र गेट छोई वाहन गेट 31 अक्टूबर को खनन एवं चुगान हेतु खोल दिया जायेगा। इसी प्रकार कोसी नदी का कालू सिद्ध गेट 4 नवम्बर को तथा अन्य सभी गेट माह नवम्बर के प्रथम सप्ताह में खनन एवं चुगान कार्यों हेतु खोल दिये जायेगें।
जिलाधिकारी बंसल ने खनन कार्यों से सम्बन्धित प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी, प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिम वन प्रभाग रामनगर,क्षेत्रीय प्रबन्धक वन विकास निगम, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, भू-वैज्ञानिक प्रभारी खनन तथा समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि नियमानुसार खनन किये जाने हेतु त्रृटिहीन सभी व्यवस्थाऐं पूर्व में सुनिश्चित कर ली जाय ताकि खनन एवं चुगान कार्य में बाधा उत्पन्न न होने पाये।