@शब्द दूत ब्यूरो (18 जून 2024)
जसपुर । शासन प्रशासन के दावों के विपरीत राज्य में अवैध मिट्टी खनन जारी है। जेसीबी व मिट्टी काटने वाली मशीन लगाकर खेतों से धड़ल्ले से मिट्टी खनन किया जा रहा है। खनन के बाद ट्रैक्टर ट्रॉलियों में भरकर मुख्य मार्गों से मिट्टी गंतव्य तक पहुंचाई जा रही है और जिम्मेदार तमाशबीन बने हुए है।
ताजा मामला जनपद ऊधमसिंह नगर के जसपुर के करनपुर गांव का है। यहां पतरामपुर वन क्षेत्र के नजदीक स्थित गांव का है। जहाँ खुलेआम दिन में भी जेसीबी से अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा है। दिन में किये जा रहे इस अवैध मिट्टी खनन की क्या वन विभाग को कानों कान खबर नहीं होती ये आश्चर्य की बात है।
अगर यह कहें कि जहां प्रशासन की मिलीभगत से अवैध मिट्टी खनन के कारोबार में शामिल लोग खुलेआम गोरख धंधे को अंजाम दे रहे हैं। मिट्टी का अवैध खनन करते खनन माफिया बेखौफ मिट्टी को खोदने के बाद उन्हें ट्रैक्टर-ट्राली में भरकर सप्लाई कर रहे हैं। अवैध खनन के कारोबार में शामिल माफियाओं के हौसले बुलंद हैं कि उन्हें ना तो खाकी का कोई डर है और ना ही प्रशासन का कोई खौफ है।