@शब्द दूत ब्यूरो (17 जून 2024)
देहरादून । उत्तराखंड में गर्मी का प्रकोप जारी है। मैदान से लेकर पहाड़ तक भीषण गर्मी महसूस की जा रही है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया जा रहा है। मैदानी इलाकों में दिन के समय गर्म हवा चलने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
तापमान में वृद्धि और लू की संभावना को देखते हुए विभाग ने लोगों से दिन के समय अनावश्यक बाहर जाने से बचने की सलाह दी है। साथ ही बाहर जाने पर सिर को ढ़क कर और तरल पदार्थों के अलावा पानी का अधिक सेवन करने को कहा है।
मौसम विभाग के अनुसार हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में अगले कुछ दिन भीषण गर्मी और लू की संभावना बने रहने के आसार हैं, जबकि राज्य के अन्य जिलों में कल से कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं चलने और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में सबसे अधिक तापमान 43 दशमलव पांच डिग्री सेल्सियस रूड़की में रिकॉर्ड किया गया।