Breaking News

उत्तराखंड में दुखद हादसा :अल्मोडा के बिनसर अभयारण्य में जंगल की आग बुझाने गये चार वनकर्मियों की जलकर मौत

@शब्द दूत ब्यूरो (13 जून 2024)

अल्मोड़ा । जिले में आज एक बड़ा दुखद हादसा हो गया। जंगल में आग बुझाने गये चार वन कर्मियों की जलकर मौत हो गई।

अभी जो जानकारी आ रही है उसके मुताबिक ये मामला अल्मोड़ा जिले के बिनसर वन्य अभ्यारण क्षेत्र का बताया जा रहा है। वन विभाग के कुछ कर्मचारी अपनी गाड़ी से जंगल की आग बुझाने जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी आग की चपेट में आ गई। इस घटना में चारों कर्मचारियों की आग में झुलसकर मौत हो गई। वहीं कुछ अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से झुलसे भी है। जिन्हें पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

अपर प्रमुख वन संरक्षक वन अग्नि एवं आपदा प्रबंधन निशांत वर्मा ने बताया कि फिलहाल प्रारंभिक सूचना यही आई है कि वन विभाग के चार कर्मचारियों जलकर मौत हो गई है। हादसे को लेकर पूरी जानकारी ली जा रही है यह हादसा कैसे हुआ कब हुआ? कुमाऊं के तमाम बड़े अधिकारी को मौके पर भेजा गया है।

वन विभाग के बड़े अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। इससे पहले भी पांच वनकर्मी जंगल की आग में अपनी जान गंवा चुके हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-