@शब्द दूत ब्यूरो (09 जून 2024)
देहरादून । उत्तराखंड से अजय टम्टा को केंद्र में मंत्री बनाने से भारतीय जनता पार्टी हाईकमान ने राज्य में जातिगत संतुलन को साध कर एक नया संदेश दे दिया है। अजय टम्टा पूर्व में भी केंद्र में राज्य मंत्री रहे हैं।
हालांकि कयास लगाए जा रहे थे कि अनिल बलूनी और त्रिवेन्द्र सिंह रावत में से कोई एक मंत्री बनेंगे लेकिन अप्रत्याशित फैसलों के लिए भाजपा हाईकमान जाना जाता है। दरअसल अजय टम्टा को मंत्री बनाकर भाजपा हाईकमान राज्य में जातिगत संतुलन का ध्यान रखा है। इसको आप यूँ समझिये कि अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से चुनाव जीते अजय टम्टा दलित वर्ग से सीएम धामी व प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट क्रमशः राजपूत व ब्राह्मण वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं। भाजपा हाईकमान ने टम्टा को आगे कर जातीय समीकरणों के बीच संतुलन बनाने की कोशिश की है।