दस दिन पहले किसानों के संगठन ने बनाया था वीडियो।
@शब्द दूत ब्यूरो (05 जून 2024)
मुजफ्फरनगर। नायब तहसीलदार का खनन वाहनों से अवैध वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई को जिलाधिकारी ने राजस्व बोर्ड को संस्तुति की है।
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र में पीनना बाईपास का है। यहाँ पर खनन से लदी की गाडिय़ों और बसों से अवैध उगाही का वीडियो वायरल होने के मामले में नायब तहसीलदार मनोज कुमार फंस गए हैं। डीएम ने राजस्व बोर्ड को कार्रवाई के लिए लिख दिया है।
ये वीडियो दस दिन पुरानी है। नायब तहसीलदार कूकड़ा मनोज कुमार पर आरोप लगाया गया था कि वह खनन की गाडिय़ों और बसों से अवैध उगाही करते हैं। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण की जांच एडीएम वित्त गजेंद्र कुमार को सौंपी थी। गजेंद्र कुमार ने जांच कर रिपोर्ट डीएम को दी। जांच में नायब तहसीलदार मनोज कुमार पर लगाए गए आरोप सही पाए गए।
इसके बाद डीएम ने मनोज कुमार पर कार्रवाई के लिए राजस्व परिषद को लिखा है। बताया जा रहा है कि एक किसान संगठन के कार्यकर्ताओं ने नायब तहसीलदार का वीडियो बनाया था। नायब तहसीलदार पर नीली बत्ती की गाड़ी में बैठकर शराब पीने और गाडियों से अवैध उगाही करने का आरोप लगाया था, इसी के बाद प्रशासन सतर्क हुआ और जांच शुरू हुई। एडीएम वित्त गजेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी थी। डीएम ने कार्रवाई के लिए राजस्व परिषद को पत्र लिखा है।