@शब्द दूत ब्यूरो (02जून, 2024)
चौखुटिया (अल्मोड़ा)। उत्तराखंड में ग्रीष्मकालीन रामकथाओं के मंचन का दौर जारी है। अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया के जौरासी में नव चेतना समाजिक विकास समिति के प्रवासी बंधुओं के सहयोग से रामलीला का मंचन किया गया। देश के विभिन्न शहरों में बसे प्रवासी बंधु और इलाके के स्थानीय लोगों ने मिलकर इस रामलीला का आयोजन किया। समिति पिछले कई साल से प्रवासियों के अलावा स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देकर उनकी प्रतिभा को निखारने का काम कर रही है।
चौखुटिया, जौरासी में रामलीला का शुभारंभ 30 मई को हुआ जो कि 9 जून तक चलेगा। इस वर्ष नव चेतना सामाजिक विकास समिति द्वारा छोटे छोटे बच्चों को प्रभु लीला में अभिनय का मौका दिया है। बच्चों द्वारा अभिनीत किए जाने वाले अभिनय को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं।