@शब्द दूत ब्यूरो (27 मई 2024)
काशीपुर। 16 साल से गुहार कर रहे नागरिकों की समस्या सुलझाने कोई राजनेता आगे नहीं आया। अलबत्ता चुनाव में वोट मांगने आने वाले राजनेताओं की संख्या बढ़ती रही। हम बात कर रहे हैं काशीपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 35 की। यहाँ से गुजरने वाला गैबिया नाले की गंदगी नागरिकों के लिए नासूर बन कर रह गया।
लेकिन भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दीपक बाली से जब नागरिकों ने अपनी इस समस्या को लेकर गुहार लगाई तो उन्होंने शहर के तमाम राजनेताओं को आइना दिखाते हुए अपने स्तर से धरातल पर उतर कर नागरिकों को इस समस्या से निजात दिलाने का प्रयास शुरू कर दिया जिसका सुखद परिणाम आज सामने आ गया।
गैबिया नाले से परेशान लोगों की समस्या का समाधान शुरू हो गया है । मौके पर पोकलेन नाले की सफाई कर रही है । भाजपा नेता दीपक बाली ने मौके पर पहुंचकर सफाई के काम को देखा और लोगो से उनकी समस्याएं सुनी।
आपको बता दें कि वार्ड नंबर 35 में स्टेडियम के पीछे स्थित आर के पुरम कॉलोनी के लोग बीती 15 मई को भाजपा नेता दीपक बाली से मिले थे और गैंबिया नाले से होने वाली जलभराव की समस्या से उन्हें अवगत कराया था ।
समस्या की गंभीरता को देखते हुए दीपक बाली पीडितों के साथ उपजिलाधिकारी के पास पहुंचे और उन्हें समस्या से अवगत कराया और समस्या के समाधान करने की बात कही। साथ ही मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय से भी बात की। दोनों ही अधिकारियों ने समस्या की गंभीरता को देखते हुए मौके का निरीक्षण करने की बात कही थी । निरीक्षण के बाद गैंबिया नाले की सफाई का काम शुरु हो गया है।
भाजपा नेता दीपक बाली आज मौके पर पहुंचे और सफाई कार्य को देखा ,साथ ही मौके पर मौजूद स्त्री पुरुषों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। श्री बाली ने पीडितों को आश्वासन दिया कि इस बार बरसात में उन्हे जलभराव की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा और लोगों को जल भराव के कारण बरसात के दिनों में अपने घरों की छत पर बैठकर रातें नहीं गुजारनी पड़ेगी और समस्या का समाधान होने तक कार्य जारी रहेगा।श्री बाली ने सफाई का काम शुरु कराने पर उपजिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त को भी धन्यवाद दिया है।