@शब्द दूत ब्यूरो (27 मई 2024)
देहरादून । राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन प्रदेश की महिलाओं के लिए सशक्तीकरण की मिसाल बन रहा है। मिशन से जुड़ने के बाद महिला समूहों की महिलाओं को रोजगार भी मिला है और वह अपने परिवार की आर्थिकी को मजबूत करने में भी सहयोग दे रही है। आजीविका मिशन से कई महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं।
देहरादून के डोईवाला के जीवन वाला गांव की एक महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष कमलजीत कौर ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, डोईवाला से जुड़ी है, तब से उनकी और उनके साथ जुडी तमाम महिलाओं ने अपना खुद का रोजगार स्थापित किया है। इसके तहत समूह की महिलाओं ने दोने, पत्तल बनाने का कारखाना, सरसों के तेल पिरोने का कारखाना और आटा चक्की व मसाला चक्की लगाकर रोजगार स्थापित किया है।
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे सामानों की बाजार में भी अच्छी खासी मांग होने से महिलाओं के चेहरे खिले हैं।