Breaking News

चार धाम यात्रा:71वर्षीय श्रद्धालु नितिन ने किये अपने अनुभव साझा, शासन प्रशासन की कैसी है व्यवस्थायें? देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (27 मई 2024)

केदारनाथ। प्रदेश में चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। चारधाम यात्रा पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 11 लाख के पार पहुंच गया है। वहीं, केदारनाथ धाम की यात्रा सुचारू रूप से चल रही है।

केदारनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध कराकर सुगम तरीके से मन्दिर के दर्शन कराये जा रहे हैं। लाइन व्यवस्था में निश्चित दूरी पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात है। सुबह से ही केदारनाथ धाम यात्रा पर आये श्रद्धालुओं को सीतापुर और सोनप्रयाग से सोनप्रयाग शटल पार्किंग तक पंक्तिबद्ध कराकर भिजवाया गया। श्रद्धालुओं द्वारा व्यवस्थायें बनाने में पुलिस को आवश्यक सहयोग प्रदान किया जा है।

इस बीच, केदारनाथ मन्दिर परिसर के 50 मीटर की परिधि में सोशल मीडिया रील्स और वीडियोग्राफी करने वाले 100 लोगों का चालान कर 25 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूला गया है। उधर, बदरीनाथ धाम की यात्रा के सुगम और सुव्यवस्थित तरीके से संचालन को लेकर चमोली जिला प्रशासन भी दिन-दिन जुटा है।

यात्रा पड़ावों पर श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सहित सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया की जा रही है। गुजरात के बड़ौदा के 71 वर्षीय बाइक राइडर नितिन ने बदरीनाथ धाम पहुँचकर पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाया और यात्रा के दौरान चमोली पुलिस के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि उनकी ये यात्रा उत्तराखण्ड पुलिस के तमाम जवानों को समर्पित है, जो चारधाम यात्रियों की सुरक्षा और सेवा के लिए दिन-रात सड़कों पर खड़े हैं।

वहीं, इस बार गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों और वाहनों की संख्या में भारी वृद्धि के बावजूद यात्रा व्यवस्थित रूप से चल रही है। जरूरत पड़ने पर ही वाहनों को वन-वे व गेट व्यवस्था के लिए होल्डिंग प्वाईंट्स पर रोके जाने के साथ ही ठहराव स्थलों व ठहराव समय के पुनर्निर्धारण के बाद धामों की यात्रा सुगम हुई है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-