काशीपुर । पुलिस ने ग्राम बांसखेड़ा में भीख मांग रहे जम्मू-कश्मीर के एक दंपत्ति को बच्चे समेत हिरासत में लेकर छोड़ दिया। दंपत्ति को गांव में भीख मांगते देख ग्रामीणों को उन पर शक हो गया। किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी।
जानकारी के मुताबिक पैगा चौकी क्षेत्र एक दंपत्ति खाने के लिए घरों से मांग रहे थे। उनके साथ एक छोटा बच्चा भी था। गांव वालों को उनकी वेशभूषा से शक हुआ उनसे पूछताछ करने पर जब यह पता चला कि दंपत्ति कश्मीरी है तो लोग आक्रोशित हो गये। इस बीच पुलिस को सूचना मिलने पर दंपत्ति को चौकी में ले जाया गया।
पैगा चौकी इंचार्ज प्रकाश बिष्ट ने बताया कि दंपत्ति से पूछताछ में पता चला कि कश्मीर में कर्फ्यू लगने की वजह से वहाँ से कुछ लोग मुरादाबाद आ गये हैं और मांगकर जीवन यापन कर रहे हैं। उनमें से एक दंपत्ति यहाँ बांसखेड़ा में आकर भीख मांग रहे थे। उधर एल आई यू भी मौके पर पहुंच गयी। एल आई यू ने मुरादाबाद और जम्मू-कश्मीर से दंपत्ति के बारे में जानकारी प्राप्त की। जानकारी के मुताबिक दंपत्ति ने जो बताया था वह सही निकला। इस पर पुलिस ने दंपत्ति को छोड़ दिया।