Breaking News

मौसम अलर्ट :हीट वेव की फिलहाल संभावना नहीं,कुमाऊं के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी,वर्षा के कारण पौड़ी जिले के हिस्से प्रभावित, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (23 मई 2024)

मौसम विभाग ने प्रदेश के पहाड़ी जिलों, खासकर कुमाऊं मंडल में आज और कल हल्की से मध्यम तक बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। इसके लिए इन जिलों को यलो अलर्ट के तहत रखा गया है। इस अवधि में थंडर स्ट्रॉम और तेज बौछारें मिल सकती हैं। राज्य मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 25 मई से बारिश में कमी आएगी। 25-26 मई को तापमान में थोड़ा वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि अभी सभी जगह तापमान सामान्य के आसपास हैं। हीट वेव कंडीशन की अब फिलहाल संभावना नहीं है।

प्रदेश के मैदानी जिलों में गर्मी जहां लोगों को असहज किए हुए है, वहीं कई पहाड़ी जिलों में झमाझम बारिश स्थानीय निवासियों के लिए राहत के साथ आफत भी बन रही है। बुधवार शाम हुई भारी बारिश के कारण पौड़ी जिले के कुछ हिस्सों के प्रभावित होने की खबर है। बीरोंखाल तहसील में बारिश के कारण आए उफान में स्टेट हाईवे का कुछ हिस्सा बह गया, जबकि खेतों को भी नुकसान पहुंचा है। हालांकि, किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। वहीं, उत्तरकाशी जिले की चिन्यालीसौड़ तहसील क्षेत्रांतर्गत गढ़वालगाड़ में अत्यधिक वर्षा के कारण गौशाला ढहने से एक बैल व भैंस मलबे में दब गए। हालांकि, रेस्क्यू टीमों ने सात घंटे तक लगातार प्रयास के बाद दोनों मवेशियों को मलबे से सकुशल बाहर निकाल लिया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-