Breaking News

ब्रेकिंग :तीन जूता कारोबारियों पर आयकर का छापा, 100 करोड़ से अधिक की अघोषित आय का पर्दाफाश, मशीनों से नोट गिने जा रहे

सौ करोड़ से अधिक की अघोषित आय पकड़@ गई।

@शब्द दूत ब्यूरो (19 मई 2024)

आगरा।  आयकर विभाग की टीम ने शनिवार को तीन बड़े जूता कारोबारियों के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है ।

हींग की मंडी स्थित हरमिलाप ट्रेडर्स, सुभाष पार्क के नजदीक स्थित बीके शूज, धाकरान चौराहा स्थित उनके ही परिवार की मंशु फुटवियर के प्रतिष्ठान और घर समेत लगभग एक दर्जन ठिकानों पर एक साथ आयकर विभाग की टीम के छापे से जूता बाजार में खलबली मच हुई है।

आयकर विभाग की टीम द्वारा की गयी छापेमारी में जयपुर हाउस स्थित हरमिलाप ट्रेडर्स के प्रोपराइटर रामनाथ डंग के घर से 60 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी मिली है। यह नोट बैड, डिब्बों और अलमारियों में भरे हुए थे। कल से लगातार मशीनों द्वारा नोटों की गिनती जारी है,मशीनों के गर्म होने पर नई मशीने मंगाई गयी है जिनसे नोटों की गिनती अभी तक चल रही है। छापे में एक सौ करोड़ रुपये से ज्यादा की अघोषित आय का पर्दाफाश होने की संभावना जताई जा रही है। आयकर विभाग की टीम को तीनों ही कारोबारियों के यहां बड़े स्तर पर भूमि में निवेश, सोने की खरीद की जानकारी भी मिली है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आखिर संसद का मौसम गड़बड़ क्यों ?वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल बता रहे पूरा हाल

🔊 Listen to this संसद के बजट सत्र का मौसम खराब हो रहा है। खासतौर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-