एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एएस आई के घर की भी तलाशी ली।
@शब्द दूत ब्यूरो (18 मई 2024)
टोंक । दहेज प्रताड़ना के मामले में टोंक महिला थाने में तैनात एएसआई शंकर लाल को परिवादी से रिश्वत मांगना उस समय महंगा पड़ गया । जब परिवादी ने इसकी शिकायत कोटा की एसीबी टीम को कर दी और शुक्रवार को एसीबी कोटा की टीम ने टोंक महिला थाने में वेरिफिकेशन के बाद एसएसआई शंकर लाल को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया ।
कोटा एसीबी के डीएसपी ताराचंद ने बताया कि कोटा निवासी परिवादी ने एसीबी में शिकायत दी थी कि उसकी पत्नी की तरफ से टोंक में दर्ज दहेज प्रताड़ना के मामले में महिला थाने में तैनात एसएसआई शंकर लाल उसके साथ मारपीट कर चुका है वह 20 हजार की रिश्वत की मांग कर रहा है। उसके बाद शुक्रवार को एसीबी कोटा की टीम ने टोंक पंहुचकर परिवादी की शिकायत का सत्यापन करवाया। वह शिकायत सही पाए जाने पर ट्रेप की कार्यवाही को अंजाम दिया ।
टोंक जिला मुख्यालय के महिला थाने में एक परिवाद मामले में कोटा के परिवादी से थाने में तैनात एसएसआई शंकरलाल ने रिश्वत की मांग की ओर धमकाया वह 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की जिसकी शिकायत कोटा निवासी परिवादी ने एसीबी को की तो एसीबी ने ट्रेप का जाल बिछाया ओर रिश्वत की उम्मीद में शंकर लाल ऐसा फंसा की जिस 20 हजार रुपये की मांग करते हुए वह दहेज प्रताड़ना के मामले में परिवादी को जेल भेजने की धमकियां दी रहा था उसी रिश्वत के लोभ में अब एएसआई को अब जेल की हवा खानी पड़ेगी।
कोटा एसीबी की टीम ने दहेज प्रताड़ना के मामले में शंकर लाल की गिरफ़तारी की बाद उसके घर की भी तलाशी ली है वह टोंक में पहले महिला थाने पर ट्रेप की कार्यवाही को अंजाम देने के बाद टीम उसे लेकर टोंक एसीबी कार्यालय पंहुची । उसके बाद टीम उसे कोटा लेकर रवाना हो गई ।