Breaking News

जहरीली लौकी का कहर :बाजार से खरीदी लौकी खाकर हुई खाकर हुई समाजसेविका की हालत गंभीर,देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (17 मई 2024)

रुड़की।चंद रूपयों के लालच में अन्नदाता कहलाने वाले किसान मौत से कर रहे हैं लोगों की जिंदगी का सौदा।जहरीली दवाइयों का प्रयोग कर रातोंरात कर रहे हैं हरी सब्जी तैयार, इसके सेवन से लोग हो रहे हैं बीमार।

देशभर में प्रसिद्ध लावारिसों की वारिस के नाम जानी जाने वाली क्रांतिकारी शालू सैनी,जो साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं,का हरी सब्जी खाने के कारण निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही हैं।

गत दिवस क्रांतिकारी शालू सैनी द्वारा बाजार से हरी सब्जी लौकी खरीदी गई थी,जिसको खाने के बाद अचानक से हालात गंभीर होती चली गई। खास बातचीत में क्रांतिकारी शालू सैनी ने बताया कि भीषण गर्मी से बचने एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के राय के आधार पर हरी सब्जियों का सेवन किया जा रहा है। मगर उनको क्या मालूम था कि अब लोगों की नजरों में इंसान की जिंदगी की कीमत कुछ भी नहीं रही और चंद रूपयों के लालच में हरी सब्जियों को रात भर में तैयार करने के लिए जहरीली दवाईयों का प्रयोग किया जा रहा है,जो लोगों को काफी नुकसान पहुंचाने एवं जान लेवा साबित हो रही है।

उन्होंने बताया कि एक ओर जहां भीषण गर्मी और लू के थपेड़ से बचने के लिए लोगों के द्वारा काफी हद तक अपने आप को बचाया जा रहा है,तो वहीं दूसरी और स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा घातक बीमारियों से बचने के लिएं हल्का भोजन एवं हरी सब्जियों का प्रयोग करने के लिए कहा जाता है,लेकिन जहरीले इंजेक्शन लगी हरी सब्जियां ले सकती है जान या फिर आप हो सकते हैं गंभीर रूप से बीमार,इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों को ध्यानाकर्षित कर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले ऐसे लालची लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-