@शब्द दूत ब्यूरो (16 मई 2024)
काशीपुर । जेल रोड पर शाम के समय असामाजिक तत्वों के जमावड़े से शहर की छवि धूमिल हो रही है। यहाँ लगने वाले स्ट्रीट फूड के कुछ स्टालों पर शाम होते ही शराब का दौर शुरू हो जाता है। हल्द्वानी से आये एक व्यक्ति ने शब्द दूत को अपने साथ किये गये दुर्व्यवहार की जानकारी दी। बाहरी होने के कारण वह शहर की इस बिगड़ी छवि को लेकर वापस लौटे।
शब्द दूत को उन्होंने अपने साथ हुये दुर्व्यवहार की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह शासन प्रशासन के संज्ञान में आना चाहिए ताकि दूसरे शहर से आने वाले काशीपुर के बारे में इस तरह का अनुभव न लेकर जायें।
मोहन सिंह रावत के परिचित और रिश्तेदार यहां आर्यनगर में रहते हैं। दो दिन पूर्व सायं लगभग सात बजे वह एस पी आफिस के सामने अपनी कार से गुजर रहे थे। शाम को वहाँ पर स्ट्रीट फूड के स्टाल लगे रहते हैं। इन स्टालों पर आने वाले लोग अपनी कार या दुपहिया वाहन आड़े तिरछे ढंग से खड़े कर देते हैं जिससे अन्य वाहन लेकर आने वालों को बच बचाकर निकलना पड़ता है। मोहन सिंह रावत अपनी कार से निकल रहे थे कि अव्यवस्थित वाहन खड़े रहने के कारण उनकी कार किसी बेतरतीब खड़े वाहन से रगड़ खाई तो स्ट्रीट फूड के ठेले पर खड़े कार चालकों ने उनके साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। वह काफी समझाते रहे कि कार गलत ढंग से खड़ होने की वजह से ऐसा हुआ लेकिन इसके बावजूद नशे में धुत उन युवकों ने उन्हें डराना धमकाना शुरू कर दिया।
मोहन सिंह रावत अपने साथ हुये इस व्यवहार से काफी व्यथित हैं। उन्होंने शब्द दूत से कहा कि कि उनका उद्देश्य सिर्फ इतना है कि यह मामला शासन प्रशासन के संज्ञान में आये ताकि एस पी आफिस के सामने इस तरह की घटनायें न हों।