नई दिल्ली। पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव 25 नवंबर को होगा। साथ ही निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर भी 25 नवंबर को मतदान कराने की घोषणा कर दी है। राज्य सरकारों के अनुरोध पर इन दो राज्यों में उपचुनाव नहीं कराये गये थे। उत्तराखंड में स्थानीय निकाय चुनाव और पश्चिम बंगाल सरकार में दुर्गा पूजा उत्सव का हवाला दिये जाने के कारण उपचुनावों को टाल दिया गया था। बता दें कि उत्तराखंड की पिथौरागढ़ सीट वित्त मंत्री प्रकाश पंत के निधन की वजह से खाली हुई थी।
इन सीटों पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना 30 अक्टूबर को जारी की जाएगी। आयोग ने कहा कि इन सीटों पर 25 नवम्बर को मतदान होगा और मतगणना 28 नवम्बर को होगी। लोकसभा की दो और विधानसभा की 51 सीटों पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव हुआ था। 



Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal