Breaking News

काशीपुर :गंगे बाबा मंदिर में रामचरित मानस का अखंड पाठ 14 मई से आरंभ

@शब्द दूत ब्यूरो (13 मई 2024)

काशीपुर । काशीपुर। नगर में श्मशान घाट रोड स्थित श्री गंगे बाबा मंदिर उदासीन आश्रम में श्री रामचरित मानस अखण्ड पाठ का आयोजन किया जा रहा है।

मंहत श्री श्री 108 लखन दास महाराज ने बताया कि मंगलवार 14 मई को रात्रि 8 बजे से श्री रामचरित मानस अखण्ड पाठ प्रारम्भ होगा।  जिसमें भारद्वाज कीर्तन मंडल ग्रुप मुरादाबाद के पं. आचार्य नितिन भारद्वाज, पं. महेश चंद शर्मा, पं. विनोद शर्मा, पं. सुमित शर्मा, पं. विनीत शर्मा, पं. लाखन जी, पं. शिव कुमार शर्मा के द्वारा संगीतमय मीठी मीठी सुंदर धुन के साथ श्री रामचरित मानस अखण्ड पाठ का गुणगान किया जायेगा।

श्री रामचरित मानस अखण्ड पाठ 36 घंटे चलने के उपरांत गुरूवार 16 मई को प्रातः 8 बजे से हवन यज्ञ तथा प्रातः 9 बजे समापन के उपरांत प्रातः 10 बजे से विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा।

यहां बता दें कि श्री गंगे बाबा मंदिर नगर का प्राचीन मंदिर है, जिसमें देवी मां की प्रतिमा के साथ ही अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित हैं। यहां स्थापित हनुमान प्रतिमा पर प्रत्येक मंगलवार को हनुमान भक्त प्रसाद अर्पित कर मनौतियां मांगते हैं और उनकी मनौतियां पूर्ण भी होती हैं।

प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां भारी संख्या में शिवभक्त कांवरिया यहां जलपान एवं विश्राम करते हैं। इसके चलते महाशिवरात्रि पर्व से एक दिन पूर्व यहां मेले जैसा माहौल रहता है। इसके अतिरिक्त श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर मंदिर प्रांगण में श्री गणेश उत्सव का भव्य आयोजन किया जाता है, जिसमें गणेश भक्त श्रृद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सुन्दर, आकर्षण और मनोहारी झांकियों का प्रदर्शन किया जाता है। श्रावण मास में यहां विशाल भण्डारा होता है। वहीं, समय-समय पर अन्य धार्मिक अनुष्ठान भी मंदिर में संपन्न होते हैं।

वर्तमान में महंत श्री श्री 108 लखन दास महाराज के सानिध्य में इस प्राचीन मंदिर को आधुनिकता प्रदान की जा रही है। मंदिर के मुख्य द्वार के बायीं ओर एक विशाल टिन शेड का निर्माण किया गया है, जिसमें मंगलवार, 14 मई को संगीतमय श्री रामचरित मानस अखण्ड पाठ का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है। जिसके लिए मंदिर प्रांगण में भव्य तैयारी की जा रही हैं । महाराज श्री ने सभी भक्तजनों से समयानुसार इस आयोजन में सहभागिता निभाकर पुण्य का भागीदार बनने का आहवान किया है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-