@शब्द दूत ब्यूरो (10 मई 2024)
श्री केदारनाथ धाम के कपाट पूरे विधि-विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। अगले छह माह तक बाबा केदार अपने धाम में श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे।
मंदिर के जगद्गुरु रावल भीमाशंकर लिंग शिवाचार्य, मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग ने मंत्रोच्चार के साथ धाम के कपाट खोले। कपाट खुलने के बाद भगवान केदारनाथ के स्वयंभू शिवलिंग को समाधि रूप से श्रृंगार किया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने दर्शन शुरू किए। कपाट खोले जाने के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई।
इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए। उन्होंने विशेष पूजा करने के साथ ही रुद्राभिषेक भी किया। विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के मौके पर जय बाबा केदारनाथ के जयघोष और सेना के ग्रेनेडियर रेजीमेंट की बैंड की भक्तिमय धुनों के बीच हजारों श्रद्धालु कपाट खुलने के गवाह बने। इस दौरान करीब 10 हजार श्रद्धालुओं के हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारों से पूरी केदारपुरी गूंज उठी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य सेवक दल भंडारा कार्यक्रम समिति की ओर से आयोजित भंडारा के साथ ही अन्य आयोजनों में भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सरकार ने चारधाम यात्रा को लेकर सभी जरूरी व्यवस्थाएं की हैं। उन्होंने कहा कि सभी की यात्रा मंगलमय हो और जिस उद्देश्य से श्रद्धालु यात्रा पर आए हैं, उनकी मनोकामना बाबा केदारनाथ पूरी करें। यात्रा को सुचारू संपन्न कराने के लिए शासन-प्रशासन, पुलिस एवं सुरक्षा बल, तीर्थ पुरोहितों, मंदिर समिति, स्थानीय व्यापरियों, स्वच्छता कर्मचारियों सहित यात्रा से जुड़े हर व्यक्ति का सहयोग जरूरी है। श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए लगातार सभी स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं।