काशीपुर । बहुचर्चित पिंकी हत्याकांड के तीन संदिग्ध चिन्हित कर लिये गये हैं। खुलासे को लगी टीमों को महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी है। उधर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने आज पुलिस अधिकारियों से पिंकी हत्याकांड के खुलासे को लेकर जानकारी ली। विधायक ने पुलिस से इस हत्याकांड का शीघ्र खुलासा करने को कहा।
पौड़ी गढ़वाल निवासी पिंकी रावत की बीती 18 अक्टूबर को गिरीताल रोड स्थित एक मोबाइल शो रूम पर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पर्वतीय समाज समेत अनेक संगठनों के लोग आक्रोशित थे। पुलिस प्रशासन ने हत्याकांड के खुलासे को मोहलत मांगी थी जिस पर आक्रोशित लोग शान्त हुये।
इस हत्याकांड की जांच को एसटीएफ व एस ओ जी को लगाया गया है। सूत्रों के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन संदिग्ध घटनास्थल के आसपास देखे गये। इनमें से दो को जांच टीम ने चिन्हित कर लिया है। बताया जा रहा है कि ये लोग पैगा की तरफ से उत्तर प्रदेश की सीमा में जाते देखे गए हैं। पुलिस अब इन दोनों की तलाश में जुट गई है।
विधायक चीमा ने कैंप कार्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की जिसमें उन्होंने पुलिस से शीघ्र इस हत्याकांड के दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने को कहा है। विधायक के साथ बैठक में एएसपी डा जगदीश चंद्र व सी ओ मनोज ठाकुर मौजूद थे।