Breaking News

दर्दनाक हादसा :सैप्टिक टैंक की सफाई करने के दौरान जहरीली गैस से चार की मौत, सीओ मौके पर, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (09 मई 2024)

चंदौली। एक दुखद घटना में चार सफाईकर्मियों की दर्दनाक मौत हो गई। सैप्टिक टैंक की सफाई के दौरान हुआ ये दर्दनाक हादसा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

घटना मुगलसराय कोतवाली इलाके में सेफ्टी टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस से 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन मजदूर जबकि एक मकान मालिक का बेटा शामिल हैं। घटना बुधवार रात की हुये इस हादसे के बाद  मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

जानकारी मिले पर मौके पर पहुंचीं पुलिस ने परिजनों और अन्य लोगों से घटना की जानकारी ली। कोतवाली इलाके में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर है। यहां पर लाट नंबर 2 में भरतलाल जायसवाल रहते हैं। उनके यहां सेफ्टी टैंक जाम हो गया था। बुधवार की देर रात मजदूर विनोद रावत (35), कुंदन (40) व लोहा (23) सफाई के लिए 12 फीट गहरे टैंक में उतरे थे। कुछ देर के बाद वे जहरीली गैस गैस की चपेट में आकर सभी बेहोश हो गए।

जानकारी होने पर मकान मालिक का बेटा अंकुर जायसवाल (23) उन्हें बचाने के लिए टैंक में उतरा। कुछ देर के बाद वह भी बेहोश हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। आसपास के लोगों ने सभी को बाहर निकाला। इसके बाद जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने अंकुर जायसवाल, लोहा पुत्र अथामी, कुंदन पुत्र दया को मृत घोषित कर दिया। लोहा व कुंदन कालीमहल मुगलसराय के रहने वाले थे।

एक अन्य मजदूर विनोद रावत को गंभीर हालत में वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहां ले जाते समय रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। एक साथ हुई 4 लोगों की मौत से कोहराम मच गया।

घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि सीवर सफाई के दौरान 3 मजदूर समेत 4 लोगों की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-